नई उड़ान बड़े महानगरों की कनेक्टिविटी के लिए कई विकल्प प्रदान करेगी
X
By - स्वदेश डेस्क |25 May 2022 1:29 PM IST
Reading Time: ग्वालियर से 2933 रूपए में पहुचेंगे भोपाल
ग्वालियर,न.सं.। भोपाल से जबलपुर और ग्वालियर के लिए एलायंस एयर का 72 सीटर विमान 4 जून से उड़ान भरेगा। इसका भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह विमान प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बीच चलेगा। सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को यह विमान सेवा संचालित होंगी। भोपाल-ग्वालियर का किराया 2933 रुपये, ग्वालियर-भोपाल का 2828 रुपए से शुरु होगा। नई उड़ान ग्वालियर से भोपाल के यात्रियों को मुंबई से दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई जैसे महानगरों से आगे की कनेक्टिविटी के लिए कई विकल्प प्रदान करेगी। एलायंस एयर में केवल खिडक़ी या गलियारे की सीटें हैं और विमानों में 30 इंच की सीट पिच के साथ सुपर आरामदायक लेग स्पेस मिलेगा। इन शहरों को जोडऩे के लिए 70 सीटर एटीआर 72 600 विमान उड़ान भरेंगे।
ये रहेगा समय--
- -फ्लाइट 9आई 617 जबलपुर से 10 बजे प्रस्थान करेगी और 11.10 बजे भोपाल पहुंचेगी।
- -फ्लाइट 9आई 617 भोपाल से 11.40 बजे प्रस्थान करेगी और 12.55 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
- -फ्लाइट 9आई 618 ग्वालियर से 13.25 बजे प्रस्थान करेगी और 14.40 बजे भोपाल पहुंचेगी।
- -फ्लाइट 9आई 618 भोपाल से 15.5 बजे प्रस्थान करेगी और 16.5 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
Next Story