अक्टूबर में जारी होगी नई समय सारिणी, 130 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें

अक्टूबर में जारी होगी नई समय सारिणी, 130 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें
X
इस साल सिर्फ स्पेशल नंबर की ट्रेनों का ही होगा संचालन

ग्वालियर, न.सं.। एक अक्टूबर से पहले अगर कोरोना प्रकोप नियंत्रण में आ गया तो रेलवे नई समय सारिणी जारी करेगी। इससे मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग पर एलएचबी श्रेणी वाली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी। इन ट्रेनों को एंड टू एंड 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाएगा। इसके साथ ही रेल परिचालन में कई और बदलाव किए जाएंगे। इसकी योजना तैयार हो चुकी है। ट्रेनों की समय पालनता को शत-प्रतिशत लागू होने के बाद मार्च 2021 तक ट्रेनों की स्पीड पूरी तरह से 130 किमी की जाएगी। अभी राजधानी, शताब्दी, दुरंतो सहित कई प्रीमियम ट्रेनों की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे है, लेकिन एंड टू एंड नहीं है। इन ट्रेनों की रफ्तार अभी सेक्शन के अनुसार घटती-बढ़ती रहती है। हालांकि यह अक्टूबर से एक समान हो जाएगी।

अक्टूबर से यदि ट्रेनों की समय पालनता को शत-प्रतिशत लागू होती है तो 50 से ज्यादा ट्रेनें सेमी हाई स्पीड होंगी। ये सभी एलएचबी ट्रेनें हैं। ट्रैक विकसित हो चुका है, जिसका लाभ ट्रेनों की समय पालनता को शत-प्रतिशत करने से इन ट्रेनों को मिलेगा। बताया जा रहा है रेलवे प्रणाली में आगामी दिनों में कई बड़े बदलाव भी होंगे, जिससे कि एलएचबी ट्रेनों को ये गति दी जा सके। इससे यात्रियों को अधिक ट्रेनें सेमी हाई स्पीड के रूप में मिल सकेंगी। अक्टूबर में रेलवे ट्रेनों की नई समय सारिणी जारी करेगा। लेकिन यह समय सारिणी कोविड डेडीकेटेड होगा। इस वर्ष अधिकतम एक हजार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। वहीं स्थिति सामान्य होने पर नियमित ट्रेनों की संख्या में भी कटौती की जाएगी।

Tags

Next Story