मन भर गया, अब नहीं जीना... धमकी देकर युवक गायब

मन भर गया, अब नहीं जीना... धमकी देकर युवक गायब
X

मन भर गया, अब नहीं जीना... धमकी देकर युवक गायब

ग्वालियर/न.सं.। देर रात घर से निकले युवक के कपड़े और मोबाइल सागरताल पर मिलने के बाद पुलिस और परिजन उसकी तलाश में परेशान है। लापता युवक परिजनों को फोन लगाकर घर आने की बात कह रहा था, लेकिन अभी तक घर पहुंचा नहीं है। युवक सागरताल आत्महत्या करने के लिए पहुंचा था ऐसा उसने मां को फोन करके बताया। पुलिस लापता युवक की तलाश में चकरघिन्नी हो रही है। पुलिस को सागरताल से जूते-कपड़े मिले हैं।


घासमंडी हथियापौर में रहने वाले रामसेवक उर्फ बंटी पुत्र आदिराम रजक 36 वर्ष स्वयं का आयशर ट्रक चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रहा है। रविवार रात नौ बजे के करीब बंटी घर से बिना बताए निकलकर सागरताल पर पहुंच गया था। जब काफी देर बाद भी वह घर नहीं पहुंंचा तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए। रात डेढ़ बजे के करीब बंटी ने मां को फोन करके बताया कि मैं सागरताल पर टहल रहा हूँ। बातें करते हुए उसने मां से कहा कि अब मन नहीं कर रहा कहीं जाने का। मां ने बेटे बंटी की बातें सुनकर उसे घर आने के लिए कहा। जब वह काफी देर बाद भी घर नहीं लौटा तो परिजनों ने पुलिस को आपबीती सुनाई। सुबह पुलिस और परिजन सागरताल पहुंच गए और बंटी रजक की तलाश प्रारंभ कर दी। बंटी के मोबाइल, चप्पलें और कपड़े सागरताल के बाहर रखे मिल गए। पुलिस ने बंटी के पानी में कूदकर आत्महत्या करने की शंका के चलते सागरताल में तलाश प्रारंभ कर दी। गोताखोरों ने पानी में उसे काफी ढूंढा और कांटा भी डाला लेकिन बंटी नहीं मिला। शाम को बंटी ने दूसरे नम्बर से भाई को फोन किया कि मैं आधा घंटे बाद घर आ रहा हूँ। परिजन बंटी के आने की सूचना मिलने पर राहत महसूस करने लगे, लेकिन बंटी घर नहीं लौटा है। अचानक बंटी रजक कहां लापता हो गया और वह किसके फोन से बात कर रहा है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस कर रही है बंटी का इंतजार

बंटी के परिजनों के अलावा पुलिस भी उसके घर लौटने का बेसब्र्री से इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि कर्ज आदि हो जाने पर ही बंटी घर से चला गया होगा। बावजूद इसके पुलिस किसी अनहोनी के चलते आसपास सरगर्मी से तलाश कर रही है।

इनका कहना है

''बंटी के कपड़े व मोबाइल सागरताल पर रखे मिल गए हैं। वह अचानक कहां लापता हो गया तलाश की जा रही है। बंटी ने शाम के समय भाई से बात की है। उसकी लोकेशन लेने का भी प्रयास किया जा रहा है।''

-विवेक अष्ठाना, थाना प्रभारी, बहोड़ापुर

Next Story