एमआर के सूने घर के चटकाए ताले

एमआर के सूने घर के चटकाए ताले
X

नगदी आभूषण ले गए चोर

ग्वालियर/न.सं.। होली का त्यौहार मनाने गांव गए एमआर के सूने घर के चोरों ने ताले चटकाकर सोने चांदी के जेवरात नगदी सहित दो लाख का माल चोरी कर लिया। चोरी का पता घर लौटने पर चला पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र स्थित तुलसी बिहार सेवानगर मकान नम्बर छह में एमआर पवन पुत्र विपिन त्रिपाटी 30 वर्ष किराए से रहते हैं। पवन होली का त्यौहार मनाने के लिए 20 मार्च को अपने घर भिंड परिवार के साथ चले गए थे। चोरों की सूने मकान पर नजर पड़ गई मौका मिलते ही चोरों ने घर पर धाबा बोल दिया। चोर घर के मुख्य दरवाजे से कूदकर अंदर घुसे और कमरे में लगे ताले को तोडऩे का प्रयास किया लेकिन जब वह कामयाब नहीं हो सके तो उन्होंने गेट को ही काट डाला। चोरों ने सूने मकान की आराम से तलाशी लेते हुए दराज में रखे सवा लाख रुपए नगदी सोने की एक चेन, दो अंगूठी चांदी के जेवरात सहित दो लाख का माल समेटकर जिस रास्ते से आए थे फरार हो गए। सोमवार को जब एमआर पवन वापस घर लौटकर आए तो घर का नजारा देखकर दंग रह गए। पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अपने फर्ज से इतिश्री कर ली है।

पार्टियों के पैसे, लिफाफे व बेटी की गुल्लक भी ले गए

चोर पार्टियों के लिए रखे सवा लाख रुपए बहन के विवाह में मिले लिफाफे और बेटी की गुल्लक में रखे रुपए भी लेकर फरार हो गए। सात वर्ष से मकान में रहने वाले पवन के घर के पहली बार ताले टूटे हैं।

नहीं पहुंची पुलिस

पवन ने बताया के 100 डायल को सूचना देने के बाद वह आए थे और यह देखकर गए थे कि चोरी हुई है कि नहीं। थाने से कोई भी स्टाफ नहीं आया। थाना प्रभारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि चोरी तो हुई है और अभी मामला दर्ज किया जा रहा है।

Next Story