रेलवे ने कसी कमर, चुनाव स्पेशल में समय पर मिलेगा खाना

रेलवे ने कसी कमर, चुनाव स्पेशल में समय पर मिलेगा खाना
X

ग्वालियर से दो चुनाव स्पेशल ट्रेनें हुईं रवाना

ग्वालियर/न.सं.। लोकसभा चुनाव को देखते हुए रेलवे ने भी कमर कस ली है। चुनाव स्पेशन ट्रेनों में रवाना होने वाले कर्मचारियों को समय खाना की आपूर्ति की जवाबदेही प्रबंधकों को सौंपी गई है।

पूरी खानपान व्यवस्था की जवाबदेही आईआरसीटीसी के नियंत्रण में होगी। इसके लिए भोजन के निर्धारित समय पर जिस स्टेशन पर ट्रेन रहेगी वहां की आईआरसीटीसी की कैटरिंग व्यवस्था को भोजन उपलब्ध कराने की जवाबदेही दी गई है।बताया गया है कि स्पेशल ट्रेनों में रवाना होने वाले कर्मचारियों के लिए बकायदा मैन्यू की व्यवस्था भी तैयार की गई है। भोजन में चपाती या पराठा, चावल, पुलाव, लेमन राइस, जीरा राइस को शामिल किया गया है। दाल में अरहर, मूंग, उड़द, चना, मसूर की दाल मिलेगी। इसी तरह सब्जी में मिक्स वेज, वेज कोरमा, पनीर, राजमा व छोला मिलेगा। इतना ही नहीं गर्मी को देखते हुए छाछ, लस्सी, टेट्रा पैक जूस की अलग से व्यवस्था होगी। इधर नास्ते में मौसमी सब्जी के अलावा उबले हुए अंडे, वेज कटलेट, समोसा, कचौड़ी का इंतजाम रखा जाएगा।

प्रबंधकों को तत्काल उपलब्ध कराना होगा खाना


आपातकालीन खाने के तहत पोहा, बेज बिरयानी भी मिलेगी। वहीं एक लीटर पानी की व्यवस्था हर भोजन के साथ उपलब्ध होगी। चुनाव स्पेशल ट्रेनों में रवाना होने वाले कर्मचारियों को शॉर्ट नोटिस में ही प्रबंधकों को खाना उपलब्ध कराना होगा। इसके लिए रिफ्रेशमेंट रूम, सेल किचन, जन आहार केंद्र, आईआरसीटीसी की बेस किचन, फूड प्लाजा व एफएफयू यूनिटों को पूरी तरह तैयार रखने को कहा गया है।

विजयवाड़ा और मेहबूबाबाद के लिए रवाना हुई ट्रेन

मंगलवार को चुनाव स्पेशल में ग्वालियर से एसएएफ के जवान रवाना हुए। पहली चुनाव स्पेशल मेहबूबाबाद के लिए सुबह रवाना हुई। साथ ही शाम को पांच बजे दूसरी चुनाव स्पेशल ट्रेन विजयवाड़ा के लिए रवाना हुई।

Next Story