भाजपा नेताओं के घर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री

X
By - Naveen |31 March 2019 6:55 PM
Reading Time: ग्वालियर। ग्वालियर प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और मुरैना लोकसभा के प्रभारी जय सिंह कुशवाह के निवास पर पहुंचे और उनकी माताजी का हाल-चाल जाना। इसके बाद जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा के घर पहुंचे, जहां उनकी पुत्री और दामाद को आशीर्वाद दिया। इसके बाद सह संगठन महामंत्री अतुल राय के निवास पर पहुंचकर उनके माता-पिता से सौजन्य भेंट की। श्री सिंह ने नई सडक़ स्थित लोकसभा के संयोजक अभय चौधरी के निवास पर पहुंचकर सौजन्य भेंट की और उनकी माता जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस अवसर पर उनके साथ संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ, अरुण कुलश्रेष्ठ, रामेश्वर भदौरिया, धर्मेंद्र कुशवाह, स्वतंत्र सक्सेना, नरेंद्र सिकरवार, सुनील मिश्रा आदि मौजूद थे।
Next Story