आज से नहीं, पांच से मिलेगा शहरवासियों को नियमित पानी

X
By - Naveen |31 March 2019 7:07 PM
Reading Time: ग्वालियर/न.सं.। तिघरा में पर्याप्त पानी होने के बाद भी शहर के लोगों को गर्मियों में नियमित सप्लाई को लेकर अभी अधिकारी असमंजस में है। अब शहरवासियों को एक अप्रैल यानि सोमवार की जगह पांच अप्रैल से नियमित पानी मिलेगा।
पहले एक अप्रैल से शहरवासियों को नियमित पानी देने की बात कहीं गई थी। लेकिन तिघरा प्लांट में मेंटीनेंस के कारण अब शहरवासियों को सोमवार से नियमित पानी नहीं मिलेगा। पीएचई अधीक्षण आर.एल.एस. मौर्य ने इस मामले की जानकारी जिलाधीश को भी दे दी है। अधिकारियों का कहना है कि फिल्टर प्लांट की क्षमता कम है, इसलिए पानी समय पर फिल्टर करके टंकियों तक पहुंचाना मुश्किल हो रहा है। कई टंकियां पूरी नहीं भर पाती जिससे पाईप लाईन के टेल एण्ड तक पानी पहुंचना मुश्किल होता है।
Next Story