ग्वालियर में पकड़ा बेटिकट यात्री, कहा - ट्रेन चलने वाली थी, इसीलिए टिकट नहीं ले पाया
ग्वालियर। सर मैं तो टिकट लेने के लिए लाइन में लगा था, लेकिन ट्रेन का टाइम हो गया इसीलिए मैं जल्दी में टिकट नहीं ले पाया हूं, आगे से ध्यान रखूंगा। इस बार मुझे छोड़ दीजिए। यह बहाना शुक्रवार को ग्वालियर-भिंड सेक्शन पर विशेष चैकिंग अभियान में पकड़े गए एक युवक ने बनाए। जिस पर टीटीई ने युवक की एक नहीं सुनी बाद में जुर्माना भरना ही उचित समझा।
शुक्रवार को ग्वालियर स्टेशन पर किलाबंदी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में चलाए गए इस जांच अभियान में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, धूम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले, अवैध वेंडर तथा बिना बुक लगेज सहित यात्रा करने वाले कुल 124 यात्री पकड़े गए। उनसे जुर्माने के रूप में 37 हजार 155 रूपए की राशि वसूल की गई। चैकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम आदि परिसर की भी सघन जांच की गई। इसके अतिरिक्त स्टेशन से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाडिय़ों के विकलांग, महिला कोच, आरएमएस कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच की गई।
अभियान के दौरान डिप्टी सीटीआई एसके मिश्रा, बालकिशन शर्मा, सीके वर्मा, आशीष रंजन, आरपीएफ की ओर से आरक्षक कमलेश चौहान आदि उपस्थित रहे। गौरतलब है कि टिकट जांच अभियान के माध्यम से अवैध यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा रहा है, जिससे आरक्षित यात्रियों को यात्रा करने में आसानी हो रही है।
झांसी से स्टेशन की सफाई व्यवस्था देखने आए अधिकारी
रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल खड़़े हो रहे है। शायद यही कारण है कि शुक्रवार को स्टेशन का निरीक्षण करने झांंसी से डीईएनचएम राजाराम राजपूत ने स्टेशन निदेशक लालाराम सोलंकी के साथ साफ़ -सफाई को लेकर सघन निरीक्षण किया। उन्होंने शाम 5 बजे तक सभी प्लेटफार्म ,एफओ बी तथा सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी जगह पर सफाई से अधिकारी संतुष्ट रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रियों से प्लेटफॉर्म नंबर 1,2,3 और 4 तथा वेटिंग हॉल से फीडबैक भी लिया गया।