काश ये काम रोज होते तो परिषद में इतनी न सुननी पड़ती
ग्वालियर,न.सं.। बीते रोज परिषद में हुए हंगामे के बाद शनिवार को शहर में सीवर, गंदे पानी और स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करते हुए देखा गया। वहीं 3 नवम्बर को परिषद की बैठक से पहले पार्षदों की नाराजगी दूर करने का प्रयास निगम अधिकारी कर रहे है। यहीं कारण है कि गली मोहल्लों से लेकर कालोनियों की बंद पडी 209 स्ट्रीट लाईटों को निगम विद्युत विभाग ने ठीक किया है, तो मुख्य मार्गो की 70 स्ट्रीट लाईटों को चालू करवाया। साथ ही 15 सडकों को भी पेंचवर्क कर ठीक किया गया।
विद्युत विभाग के सहायक यंत्री रामबाबू दिनकर ने बताया कि वार्ड क्रमांक 5 में 13, वार्ड क्रमांक 10 में 8, वार्ड क्रमांक 25 में 20, वार्ड क्रमांक 28 में 20, वार्ड क्रमांक 29 में 35, वार्ड क्रमांक 38 में 8, वार्ड क्रमांक 62 में 22, वार्ड क्रमांक, 13 में 14 , वार्ड क्रमांक 31 में 10, 23 में 17, वार्ड क्रमांक 59 में 20, वार्ड क्रमांक 41 में 12, वार्ड क्रमांक 40 में 10 लाईटों को ठीक किया गया है। साथ ही मटेरियल की उपलब्धता के साथ ही लाइटें तत्काल ठीक कर लगाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि निगम के पास 70 वॉट की लाइट सुधार का मटेरियल दीपावली के पहले तक नहीं मिला था। जिसके बाद शहर में अधिकांश स्थानों पर स्ट्रीट लाइटों के बंद होने पर अंधेरा छाया रहा और परिषद की बैठक होते ही पार्षदों ने इसे काली दीपावली बताते हुए नाराजगी जाहिर की थी।
चेंबरों के लगवाए जा रहे ढक्कन
पार्षदों की नाराजगी दूर करने के चलते वार्डो में जाम पड़े सीवर चेंबरों व टूटे हुए सीवर चेंबरों के ढक्कनों को बदला गया है। इसके चलते वार्ड 19 में कुंजविहार फेज 2 , वार्ड 46 कंपू हनुमान मंदिर के पास, राक्सीपुल राठौर पंतग वाली गली, वार्ड 24 अजाक्स कार्यालय के पास, वार्ड 19 भगत सिंह नगर, में सीवर चेंबरों को साफ किया गया। साथ ही टूटे चेंबरों के ढक्कनों को बदला गया।
तेजी से हो रही है सडक़ों की पेंच रिपेयरिंग
यातायात को सुगम बनाने के लिए कम्पू से नयाबाजार, नाका चंद्रवदनी से संभागायुक्त कार्यालय, हरीशंकरपुरम, नहर वाली माता वार्ड क्रमांक 56, खासगी बाजार मुख्यमार्ग, जवाहर कालोनी, पानपत्ते की गोठ हनुमान टाकीज के सामने वाली सडक़, लक्की टेलर वाली सडक शिंदे की छावनी, सिंहपुर रोड, लक्ष्मनपुरा गांव, वार्ड क्रमांक 63, टेलरी गांव, तानसेन नगर, रामाजी का पुरा पंचवटी कालोनी की रोड़ो का पेंचवर्क किया गया है।