ऑनलाइन भी भर सकते हैं नामांकन

ऑनलाइन भी भर सकते हैं नामांकन
X

ग्वालियर, न.सं.। जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा मंगलवार को स्टेंडिंग कमेटी की आयोजित कर राजनेतिक दलों के प्रतिनिधियों को आचार संहिता संबंधी जरूरी निर्देश दिए गए। वहीं निर्वाचन कार्यक्रम के तहत निर्वाचन की अधिसूचना 9 अक्टूबर को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी की जाएगी। इसी के साथ ही नाम निर्देशन पत्र भरने का सिलसिला शुरू होगा। इसके अलावा अभ्यर्थी इस बार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन नामांकन भर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र 16 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे। नामांकन की जांच 17 अक्टूबर को होगी। नाम निर्देशन पत्र 19 अक्टूबर तक वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 3 नवम्बर को होगा और 10 नवम्बर को एमएलबी महाविद्यालय के ए-ब्लॉक में मतों की गिनती होगी। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के चलते इस बार नामांकन के लिए जाते समय रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रत्याशी के साथ अधिकतम दो व्यक्ति ही जा सकेंगे। बैठक में विशेष रूप से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर आशीष तिवारी, अपर जिला दण्डाधिकारी किशोर कान्याल तथा तीनों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

यह होंगे रिटर्निंग अधिकारी

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर के रिटर्निंग अधिकारी का दायित्व एसडीएम ग्वालियर सिटी प्रदीप तोमर को सौंपा गया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व के रिटर्निंग अधिकारी का दायित्व एसडीएम मुरार एच बी शर्मा को एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा.) के रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी एसडीएम डबरा प्रदीप शर्मा को दी गई है।

Tags

Next Story