48 अस्पतालों, नौ स्कूलों और एक होटल में फायर सेफ्टी न मिलने पर नोटिस जारी
ग्वालियर। आगजनी की घटनाए सामने आती रहीं है। सुरक्षा की दृष्टि से कई नियम बनाए गए लेकिन नियमों को नजरंदाज करने के चलते घटनाएं होती हैं। मध्यप्रदेश भूमि विकास नियम 2012 एवं बिल्डिंग को 2016 के परिपालन में फायर सेफ्टी न होने पर नगर निगम की फायर ब्रिगेड शाखा ने48 अस्पतालों,नौ स्कूलों और एक होटल को नोटिस जारीकिया है।
निर्देश दिए गए हैं कि सात दिन के भीतर फायर सेफ्टी के मानकों के अनुरूप निगम से फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट प्राप्त करें। ऐसा न करने पर संस्थानों को सील कर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उपायुक्त डा.अतिबल सिंह ने बताया कि इसमें होटल मिडवे और स्कूलों में ईसीएस बैगलेस स्कूल,टीपीएस स्कूल,मदर टैरेसा पब्लिक स्कूल,री-डीटल स्कूल,नोवल कान्वेंट हायर सेकंडरी स्कू,ओरेकल पब्लिक स्कूल और आदित्य वर्ल्ड स्कूल शामिल हैं।
इसके अलावा बंसल हास्पिटल, ऐप्पल हास्पिटल, मयूर नर्सिंग होम, गुर्जर हास्पिटल, सांई श्रद्धा हास्पिटल, विंध्या हास्पिटल, संकल्प हास्पिटल, मेमोरियल हास्पिटल, गोविल हास्पिटल, सुयश हास्पिटल, अमरनाथ मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल, लाइफ केयर हास्पिटल, वैभव हास्पिटल, आयुष्मान हास्पिटल, जयबो आई हास्पिटल, प्रयास चिल्ड्रन हास्पिटल, एलिस मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल, जोश मेटरनिटी हास्पिटल, एसएम हास्पिटल, साहू हास्पिटल, भारत हास्पिटल, सुविधा हास्पिटल, सहयोग हास्पिटल, श्री हास्पिटल, जेके हास्पिटल, प्रेम हास्पिटल, श्री आनंदपुर ट्रस्ट जनरल सांई हास्पिटल, सेंट जोसेफ हास्पिटल, सांई बाबा हास्पिटल, बीएमजी मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल, व्हीआईएमएस हास्पिटल, नाकोडा शिक्षा समिति ग्वालियर सिटी हास्पिटल, श्री राम हास्पिटल, सर्वधर्म हास्पिटल, पृथ्वी हास्पिटल, प्रोस्टन हास्पिटल एंड कालेज, आयुक्ता हास्पिटल, होप वैल हास्पिटल, वेदांता हास्पिटल, निदान नर्सिंग होम, ब्रह्माणी हास्पिटलए,रेटीन आई हास्पिटल, ग्वालियर हास्पिटल, आर आर हास्पिटल, आकाश हास्पिटल, पेराडाइज हास्पिटल आदि शामिल हैं।