- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिली तारीफ के बाद नरोत्तम मिश्रा ने आभार जताया
भोपाल। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह द्वारा प्रदेश में कोरोना का ग्रोथ रेट में गिरावट को लेकर की गई प्रशंसा पर आभार जताया है। मिश्रा ने टवीट कर आभार प्रकट किया। स्वास्थ्य मंत्री मिश्रा ने लिखा कि मैं आभारी हूं हर्षवर्धन सिंह का, दरअसल उन्होंने मेरी तारीफ नहीं कि स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ की तारीफ की है। वह सब कारोना योद्धा हैं उनकी वजह से ही प्रदेश में कोरोना पर नियंत्रण हो पाया है।
मंत्री मिश्रा ने प्रदेश में कोरोना के खिलाफ चल रही मुहीम का पूरा श्रेय स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स,पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों सहित सभी कोरोना वॉरियर्स को दिया है।बता दें की इससे पहले केन्द्रय मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह ने नरोत्तम मिश्रा की तारीफ़ की थी। उन्होंने कहा था की हमने सुना है की एक समय में प्रदेश का सबसे संक्रमित इंदौर में हालात अब तेजी से सुधर रहें है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा है कि एमपी के स्वास्थ्य मंत्री से स्थिति की पूरी समीक्षा की और उनकी कोरोना से निपटने का तरीका काफी कामगार साबित रहा। वहीँ उन्होंने मध्यप्रदेश को आगे के लिए शुभकामनायें भी दी थी।
Thank you @drharshvardhan ji for your kind gesture providing Madhya pradesh all the required and necessary permits to fight against the #pandemic. In your guidance, with our steady efforts we will definitely get rid of this #Covid_19 phase. Thank you. https://t.co/I6BcGz9DrM
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 10, 2020