मौसम बदलते ही उल्टी, दस्त, सर्दी-जुकाम, बुखार के बढ़े मरीज, जिला अस्पतालों में लगी कतार

मौसम बदलते ही उल्टी, दस्त, सर्दी-जुकाम, बुखार के बढ़े मरीज, जिला अस्पतालों में लगी कतार
X
जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में विभिन्न रोगों के मरीजों की लंबी कतार लगी रही। सर्दी-जुकाम, खांसी, उल्टी के साथ-साथ पेट दर्द, बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

ग्वालियर। पिछले दिनों से कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश के बाद धूप व गर्मी से मौसम में बदलाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में विभिन्न रोगों के मरीजों की लंबी कतार लगी रही। सर्दी-जुकाम, खांसी, उल्टी के साथ-साथ पेट दर्द, बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। त्वचा रोगियों की संख्या भी बढ़ी है। जिला अस्पताल की ओपीडी में जहां एक सप्ताह पूर्व कम मरीज पहुंचे, वहीं मंगलवार को मरीजों की संख्या बढ़ गई। इनमें सबसे ज्यादा मरीज बुखार से पीडि़त थे। चिकित्सकों के अनुसार बदलते मौसम में बच्चों में उल्टी, दस्त, सर्दी-जुकाम, बुखार के मरीज बढ़े हैं। डॉक्टरों ने बताया कि इस समय मौसम में बदलाव से मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसमें सबसे ज्यादा मरीज वायरल फीवर के आ रहे हैं। इसके चलते सुबह से ही जिला अस्पताल की ओपीडी भी भीड़ रही। जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर का कहना है कि मौसम परिवर्तन से बुखार, जुकाम, सर्दी, खांसी के मरीज बड़ी संख्या में जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं। मौसम में बदलाव के दौरान खानपान व रहन-सहन पर ध्यान दिया जाना अति आवश्यक है। बुखार पीडि़तों में मलेरिया के लक्षण भी मिल रहे हैं। बुखार से बचने के लिए मच्छरों से बचे। घर और आसपास सफाई रखें जिससे मच्छर न पनपे।

मौसम के बदलाव से हो रहा हेल्थ ख़राब -

कभी बारिश, कभी तेज धूप तो कभी छांव कभी बदली और तेज बारिश तो कभी तेज धूप जैसी स्थितियों से वातावरण में उमस भरी गर्मी होने लगी है। इसका सीधा असर स्वास्थ्य पर पडऩे लगा है। बदल रहे मौसम का सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर देखा जा सकता है। इन दिनों जिला अस्पताल समेत अन्य निजी क्लिनिक में सर्दी, बुखार और मलेरिया रोग से पीडि़त होकर काफी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। इनमें ज्यादा संख्या छोटे बच्चों और महिलाओं की रहती हैं।

जिला अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या -

मौसम का विपरीत असर स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। सर्दी-जुकाम और वायरल फीवर से पीडि़त होकर इन दिनों काफी तादाद में मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या मौसम परिवर्तन के बाद जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या पहले की तुलना में डेढ़ गुना बढ़ गई है। इसके चलते मंगलवार की सुबह से ही मरीजों का भारी भीड़ जिला अस्पताल के ओपीडी से लेकर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर देखने को मिल रही है।

Tags

Next Story