कोरोना कहर : प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 500 के पार
भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रसार ररुक नहीं रहा। शासन एवं प्रशासन द्वारा इसकी रोकथाम के लिए किये जा रहे लगातार प्रयासों के बावजूद यह आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। आज शनिवार को प्रदेश भर के सभी जिलों में आई कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट के बाद इसके मरीजों का आकड़ा 500 के पार पहुँच गया है। राज्य में आज 78 नए पॉजिटिव मामले सामने आये हैं| जिसके बाद कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 529 हो गई है।
राजधानी भोपाल में आज 6 नए मरीज मिले है। जिसमें आईएएस अफसर गिरीश शर्मा एवं उनके बेटे सहित 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिता-पुत्र को चिरायू अस्पताल में भर्ती कराया गया। भोपाल में मरीजों की संख्या 131 है। इसी के साथ प्रदेश का सबसे ज्यादा संक्रमण वाले शहर इंदौर में संक्रमितों की संख्या 281 हो गई है। तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा संक्रमण वाला शहर उज्जैन में मरीजों की संख्या 16 हो गई है। इसके अलावा रतलाम एवं मंदसौर में आज एक-एक कोरोना संक्रमित सामने आये है। मुरैना में कोरोना संक्रमितों की सख्या 14 है। इसके अलावा जबलपुर में 9 एवं ग्वालियर में संक्रमितों की संख्या 6, शिवपुरी में 2, खरगौन 14, छिंदवाड़ा 2 , बड़वानी 14, बैतूल 1, विदिशा13 ,श्योपुर 2, होशंगाबाद 10, खंडवा 6, रायसेन 1, धार 1, देवास 3, सागर 1, शाजापुर 1, मंदसौर, रतलाम में 1-1 मरीज अब तक मिले है।