ओबीसी नेता प्रीतम लोधी की घर वापसी, थामा भाजपा का दमन

ओबीसी नेता प्रीतम लोधी की घर वापसी, थामा भाजपा का दमन
विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की बड़ी कूटनीति

ग्वालियर। ग्वालियर में एक बार फिर से चुवानी सत्र के शुरू होते हुई ओबीसी समाज के एक बड़े नेता ने अपनी घर वापसी कर ली है। बताया जा रहा है की मप्र के मुख्यमंत्री सहित अन्य दिग्गजों के संरक्षण में आज उन्होंने बीजेपी में वापसी कर ली है।

जानकारों के अनुसार ओबीसी समाज को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले एवं उमा भारती का कट्‌टर समर्थक और मुंह बोला भाई प्रिंटम लोधी ने बीजेपी में घर वापसी कर ली है। आपको बता दें की कुछ दिन पहले प्रीतम लोधी ने बीजेपी से नाराजगी के चलते अपना अलग ओबीसी मोर्चा बना लिया था। और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद के साथ उनके कार्यक्रमों में सुर से सुर मिलते देखे गए थे। लेकिन चुनाव नजदीक होते देख बीजेपी के नेताओं ने अंदर ही अंदर उन्हें सदस्य्ता दिलाने का प्रयास भी किया था। बीते रोज प्रीतम लोधी भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ स्मार्ट सिटी के कार्यक्रम में पौधे रोपते हुए दिखाई दिए थे। एवं आज मिली खबर के अनुसार प्रीतम लोधी की घर वापसी, मुख्यंमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीडी शर्मा की मौजूदगी में भाजपा में वापस हो चुकी है।

Tags

Next Story