ग्वालियर में OBC महासभा ने जेपी नड्डा को भेजा नोटिस, कहा - 7 दिन में माफी मांगें, नहीं तो....
ग्वालियर। राहुल गांधी द्वारा मोदी सरनेम को लेकर कांग्रेस-भाजपा के बीच मचे घमासान में अब ओबीसी महासभा की एंट्री हो गई है। ग्वालियर में ओबीसी महासभा राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य की ओर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्जेपी नड्डा को नोटिस भेजा गया है।जिसमें राहुल गांधी के मुद्दे पर ओबीसी समाज के अपमान का आरोप लगाते हुए माफी की मांग की है।
राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने पूरे OBC समाज का अपमान किया। उन्हें चोर कहा। समाज और कोर्ट के द्वारा बार-बार समझाने और माफ़ी माँगने के विकल्प को भी उन्होंने नज़रअंदाज़ किया और लगातार OBC समाज की भावना को ठेस पहुँचाई।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 24, 2023
दरअसल, राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से मानहानि केस में सजा मिलने के बाद जेपी नड्डा ने 24 मार्च को एक ट्वीट कर कहा था की - " राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है, अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया, उन्हें चोर कहा। "
7 दिन में मांगें माफी -
नड्डा के इसी ट्वीट को आधार मानकर अब ओबीसी महासभा नड्डा पर हमलावर हो गई है। ओबीसी महासभा द्वारा भाजपा अध्यक्ष को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि यदि जेपी नड्डा 7 दिन के अंदर ओबीसी समाज से माफी नहीं मांगते हैं, तो उनके खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा।
मोदी नाम की कोई ओबीसी जाति नहीं -
ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र कुशवाह का कहना है कि - मैं जेपी नड्डा से पूछना चाहता हूं कि केंद्र ओबीसी की सूची में मोदी जाति का उल्लेख नहीं है। गुजरात में भी मोदी जाति का कोई उल्लेख नहीं है तो क्या कारण है कि आप ओबीसी को एक ढोलक की तरह हर तरफ से बजा रहे हैं। इसलिए हमने उनको नोटिस देकर कहा है कि अगर वह माफी नहीं मागेंगे, तो हम आगे केस फाइल करेंगे।