34 जिलों से निकली ओबीसी महासभा की सत्याग्रह पदयात्रा का ग्वालियर में हुआ समापन

34 जिलों से निकली ओबीसी महासभा की सत्याग्रह पदयात्रा का ग्वालियर में हुआ समापन
X
ग्वालियर चंबल संभाग के 34 जिलों में ओबीसी महासभा द्वारा सत्याग्रह पदयात्रा निकाली गई जिसका समापन ग्वालियर के फूलबाग मैदान में किया गया।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले पिछड़ा वर्ग समाज द्वारा जातिगत जनगणना और ओबीसी समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग तेज कर दी गई है इसी क्रम में ग्वालियर चंबल संभाग के 34 जिलों में ओबीसी महासभा द्वारा सत्याग्रह पदयात्रा निकाली गई जिसका समापन ग्वालियर के फूलबाग मैदान में किया गया। साथ ही ग्वालियर जिले से यात्रा में शामिल ओबीसी समाज के नेताओं द्वारा ग्वालियर की तीनों विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया गया।

ओबीसी समाज ने रैली से की जातिगत जनगणना की मांग-

रैली में पिछड़ा वर्ग समाज के चंबल अंचल के तमाम नेता और बड़ी संख्या में समाज बंधु मौजूद रहे। ग्वालियर के छत्री मंडी मैदान से यह रैली शुरू हुई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए ग्वालियर के फूल बाग मैदान पर पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। रैली में शामिल पिछड़ा वर्ग राष्ट्रीय कोर समिति के सदस्य धर्मेंद्र कुशवाह ने कहा कि जातिगत जनगणना की मांग को लेकर और ओबीसी समाज की जन हिस्सेदारी को लेकर हम लोग सड़क पर आए हैं क्योंकि जिस प्रकार से सन 1932 के बाद हमारी जनगणना नहीं हुई है उसको लेकर ओबीसी समाज में रोष है हम सरकार को बताना चाहते हैं कि अगर ओबीसी वर्ग की राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं बढ़ाई तो आने वाले विधानसभा चुनाव में हम सरकार को सबक सिखायेंगे।

Tags

Next Story