अधिकारी चुनाव ड्यूटी में व्यस्त, दिन में दिखावे की कार्रवाई, शाम को लगा जाम

अधिकारी चुनाव ड्यूटी में व्यस्त, दिन में दिखावे की कार्रवाई, शाम को लगा जाम
X
छोटे-मोटे सामान की खरीदारी के लिए बाड़े आने की सिर्फ सोच बदल दें

ग्वालियर, न.सं.। करवाचौथ व दीपावली को लेकर महाराज बाड़े पर फुटपाथी बाजार आखिरकार सज गया, लेकिन यहां तक पहुंचने में शहरवासियों को जाम में फंसना पड़ रहा है। मुरार, थाटीपुर, सिटी सेंटर, हजीरा, किलागेट और बहोड़ापुर की ओर से छोटे-छोटे सामान की खरीदारी करने के लिए बाड़े आने से समय के साथ-साथ पेट्रोल भी खर्च होता है। बाड़े आने पर सबसे बड़ी समस्या वाहन खड़ा करने और जाम में फंसने की है। इसके अलावा सुरक्षा भी खतरे में रहती है, क्योंकि बाड़े पर भीड़ बढऩे पर अपराधी भी सक्रिय हो जाते हैं। छोटे-मोटे सामान की खरीदारी के लिए बाड़े आने की सिर्फ सोच बदल दें तो आप तमाम परेशानियों से बच सकते हैं। आपके पास ही फुटपाथी बाजार सजता है। पूजन सामग्री से लेकर सारा सामान भी यहां मौजूद है।

गुरुवार को महाराज बाड़े पर शाम भारी जाम लगने से लोग परेशान रहे। जाम में फंसे वाहन दो घंटे तक रेंगते नजर आए। नगर निगम के अमले और पुलिस बल की मौजूदगी में हॉकर्स ने एक बार फिर बाड़ा क्षेत्र में रोड घेरकर अपनी दुकानें लगा लीं। स्थिति यह थी कि हॉकर्स के बैठने से सुभाष मार्केट, नजरबाग मार्केट और टोपी बाजार जाने वाले रास्तों पर पैदल निकलने में भी महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। याद रहे बाजारों में बढ़ती भीड़ की समस्या को देखते हुए जहां तत्कालीन संभागायुक्त बीएम शर्मा ने मेला मैदान में दीपावली मेले की पहल की थी। इसमें शहरभर के हॉकर्स को भी भेजा जाना था। सूत्रों की मानें तो हॉकर्स से होने वाली अवैध वसूली के कारण निगम और पुलिस का मैदानी अमला इन्हें बाजारों से हटाने के पक्ष में नहीं है। सुबह नगर निगम का अमला फुटपाथियों को हटाने के लिए पहुंचा। लेकिन शाम को वह फिर से जम गए जिससे कई घंटों तक सड़कों में यातायात जाम रहा।

ऐसे बच सकते जाम से शहरवासी

मुरार के सदर बाजार व थाटीपुर में बड़ा फुटपाथी बाजार सजता है। इसके अलावा रेडिमेड कपड़े के शोरूम व सराफा बाजार भी है। आसपास के आधा सैकड़ा शहर की सीमा से लगे गांवों के लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं। इन बाजारों में रूई की बाती से लेकर घरों क साज-सज्जा का उम्दा व सुंदर सामान मिलता है। इस बाजार को छोड़कर मुरार, थाटीपुर, सिटी सेंटर के लोग खरीदारी करने के लिए बाड़े जाकर तमाम परेशानियों में फंस जाते हैं। एक बार आपके पास लगने वाले बाजार में जाकर देखें। उम्मीद है कि आपके पसंद का सामान मिल जाएगा।

किला गेट व हजीरा पर मिलता है साज-सज्जा का सामान

किला गेट व हजीरा क्षेत्र में रहने वाले लोग त्यौहार पर खरीदारी करने के लिए बाड़े पर आते हैं। जबकि किलागेट से हजीरा तक लेकर बड़ा फुटपाथी बाजार सजता है। अगर बिरला नगर की तरफ जाएंगे तो पसंदीदा पर्दे व साज-सज्जा का सामान मिल जाएगा। किला गेट पर सराफा बाजार भी है। इसके बाद लोग छोटी-मोटी खरीदारी करने के लिए पेट्रोल व समय बर्बाद कर बाड़े आने की जरूरत नहीं है।

पास के बाजार से खरीदारी कर इन परेशानियों से बच सकते हैं

-समय व पेट्रोल बचेगा- अगर समय व पेट्रोल बचाना है तो पहले अपने नजदीक के बाजार से खरीदारी करने का प्रयास करें।

- जाम में फंसने से बचेंगे- मुरार, थाटीपुर, सिटी सेंटर, किला गेट व हजीरा से खरीदारी करने के लिए आते हैं तो फूलबाग, नदी गेट, जयेंद्रगंज, ऊंटपुल, पाटनकर बाजार, दौलतगंज व लौटते समय सराफा बाजार, गश्त का ताजिया, राममंदिर, फालका बाजार व शिंदे की छावनी एमएलबी रोड व डीडी मॉल के सामने लगने वाले जाम में फंसने से बच सकते हैं।

-कीमती सामान भी सुरक्षित रहेगा- बाड़े पर भीड़ अधिक होने के कारण चोर, लुटेरे भी सक्रिय हो जाते हैं। अपका कीमती सामान भी चोरी होने से बचा सकते हैं।

इनक कहना है

मदाखलत अमले ने दिन में कार्रवाई कर फुटपाथियों को वहां से हटाया था। बाड़े पर टैम्पों गलत तरीके से खड़े हो रहे हंै। इसके लिए हम कल ही एक बैठक यातायात पुलिस के साथ करेंगे। बाड़े पर मदाखलत अमले को अब रात्रि आठ बजे तक तैनात किया जएगा। ताकि वाहन चालकों के साथ-साथ लोगों को भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

-मुकुल गुप्ता, अपर आयुक्त, नगर निगम

Tags

Next Story