खरीदी केंद्र पर लापरवाही बरतने के लिए अधिकारी निलंबित

खरीदी केंद्र पर लापरवाही बरतने के लिए अधिकारी निलंबित
X

ग्वालियर। समर्थन मूल्य पर ज्वार, बाजरा खरीदी केन्द्र पर अनियमिततायें पाए जाने पर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पंकज करोसिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने एवं सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण को समय-सीमा में न निपटाने पर तीन वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं।

कलेक्टर विक्रम सिंह ने आज मंगलवार को अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए की सरकारी योजनाओं का क्रियान्वन सभी अधिकारीयों के लिए पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। वर्तमान में निगम में करीब 7 हजार नवीन पर्ची वितरण का कार्य शेष रह गया है।उन्होंने खाद्यान्न पर्ची के इस वितरण कार्य पर असंतोष जाहिर किया। उन्होंने अपर आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिया कि 48 घंटे में सभी नवीन राशन पर्चियों का वितरण करने के साथ-साथ हितग्राहियों को राशन भी उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए की 15 दिसम्बर से पहले सभी हितग्राहियों को राशन का वितरण किया जाए। साथ ही समर्थन मूल्य पर हो रही खरीदी के दौरान सभी व्यवस्थायें दुरुस्त रखी जाए।

रोको-टोको अभियान प्रभावी क्रियान्वयन -

शहर में कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे रोको - टोको अभियान को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्र में भी इस अभियानको प्रभावी ढंग से चलाया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया किया की अपने -अपने क्षेत्रों में निश्चित करें की मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।इसके साथ ही शहर में बिना मास्क पहनने वाले युवाओं को खुली जेल में भेजने एवं कोरोना की भयावहता को बताने के निर्देश दिए। यदि कोई विभागीय अधिकारी भी मास्क के मिलता है तो उसे रोकें-टोकें और आवश्यकता हो तो रूपसिंह स्टेडियम में बनाई गई खुली जेल में भेजें।




Tags

Next Story