ओएचई की चपेट में आया बालक, 70 प्रतिशत झुलसा

ओएचई की चपेट में आया बालक, 70 प्रतिशत झुलसा
X

ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक बालक यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन के कोच की छत पर खड़ा हो गया और ऊपर से जाने वाले ओएचई लाइन की चपेट में आ गया। जिससे बालक 70 प्रतिशत झुलस गया। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे व बालक को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। इसी बीच बालक के परिजन भी अस्पताल जा पहुंचे। बालक के पिता दिलीप यादव ने बताया कि वार्ड 17 के औद्योगिक क्षेत्र में उनका घर है। बालक आयुष घर के बाहर ही खेल रहा था। लेकिन वह खेलते खेलते यार्ड में कैसे पहुंच गया, इसकी उन्हें भी जानकारी नहीं है।

Tags

Next Story