24 अगस्त को बाल भवन में ग्वालियर जिले के प्रबुद्ध जनों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे वर्चुअल संवाद

24 अगस्त को बाल भवन में  ग्वालियर  जिले के प्रबुद्ध जनों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे वर्चुअल संवाद
X
सिटी सेंटर स्थित बाल भवन में 24 अगस्त को प्रातः 11 बजे से ग्वालियर जिले के प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से वर्चुअल संवाद करेंगे।

ग्वालियर। देश के चहुंमुखी विकास में प्रदेश की भूमिका को और सशक्त बनाने एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के संकल्प को जनभागीदारी से मूर्तरूप प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय प्रबुद्ध जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में यहाँ सिटी सेंटर स्थित बाल भवन में 24 अगस्त को प्रातः 11 बजे से ग्वालियर जिले के प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से इस आयोजन से ऑनलाइन जुड़कर जिले के प्रबुद्ध जनों से संवाद करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग के उपाध्यक्ष प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के सारस्वत एवं सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्य भी उपस्थित रहेंगे।

ग्वालियर जिले के प्रबुद्ध जन संवाद में नागरिक युवा प्रतिभाएँ, यंग प्रोफेशनल्स, डॉक्टर्स, चार्टर्ड एकाउण्टेंट, इंजीनियर्स, वरिष्ठ पत्रकारगण, प्रतिनिधिगण व ब्लॉगर्स, संस्कृति कर्मी, साहित्यकार एवं कलाकार इत्यादि प्रबुद्ध जन हिस्सा लेंगे। साथ ही कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहेंगे।

उल्लेखनिय है कि देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 5 ट्रिलियन इकोनोमी का लक्ष्य रखा है। जिसमें मध्यप्रदेश ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में इस संकल्प की पूर्ति में अपना 550 बिलियन का योगदान निर्धारित किया है। विकास के सूचकांकों में प्रदेश की उपलब्धियाँ गौरवान्वित करने वाली है। प्रदेश ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, औद्योगिक विकास, पर्यटन, खेल एवं युवा कल्याण, महिला सशक्तिकरण इत्यादि आयामों में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं। प्रदेश ने जन-कल्याण के क्षेत्र में जनभागीदारी से न केवल नए मानक स्थापित किए हैं, प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई योजनाएँ अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा बन गई हैं।

Tags

Next Story