ग्राम पंचायत बरई पहुँचकर अधिकारियों ने किया श्रमदान, स्वच्छता चौपाल भी लगाई

ग्राम पंचायत बरई पहुँचकर अधिकारियों ने किया श्रमदान, स्वच्छता चौपाल भी लगाई
X
स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित ग्राम पंचायत बरई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने स्वच्छता चौपाल लगाई

ग्वालियर। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित ग्राम पंचायत बरई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार गुरुवार को तड़के विभागीय अधिकारियों की टीम के साथ पहुँचे। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ गाँव के विभिन्न गली मोहल्लों में साफ-सफाई कर श्रमदान किया। साथ ही स्वच्छता के प्रति गाँववासियों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता चौपाल भी लगाई गई।

स्वच्छता चौपाल में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने गाँव के हर गली-मौहल्लों और घरों को साफ-सुथरा रखने की बारीकियाँ बताईं। उन्होंने कहा विकास में स्वच्छता का बड़ा महत्व है। सफाई से बीमारियाँ नहीं पनपती, जिससे इलाज पर होने वाले खर्च को बचाकर हम अपने घर, परिवार के विकास में लगा सकते हैं। इस अवसर पर मौजूद विभिन्न विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारियों को भी उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण के पहलुओं के आधार पर बरई ग्राम को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने में निर्देश दिए।

भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बरई बीएस हंस, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन नीरज शर्मा तथा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन एवं शिक्षा, स्वास्थ्य, सहकारिता व अन्य विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags

Next Story