Gwalior News: ग्वालियर में सुरक्षा के इंतजाम न होने से हादसा, चैंबर में बाइक गिरने से एक की मौत, दो कोमा में
Gwalior News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को निर्माणाधीन खुले सीवर चैंबर में मोटरसाइकिल गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य कोमा में चले गए। यह घटना आनंद नगर इलाके में देर रात हुई, जब स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण इलाके में अंधेरा था, जिससे सवारों के लिए खुले चैंबर को देखना असंभव हो गया था।
#WATCH | #Gwalior: Two Critical, One Dead After Bike Slips And Falls In Open Sewage Chamber Late Night#MadhyaPradesh #MPNews pic.twitter.com/MeGk4NkdDq
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) July 27, 2024
जानकारी के अनुसार, यह घटना रात करीब 12:30 बजे हुई, जहां बिना सुरक्षा उपायों या बैरिकेड्स के सीवर चैंबर का निर्माण चल रहा था। शाहिद और उसके दो साथियों को ले जा रही मोटरसाइकिल चैंबर में गिर गई। अस्पताल में शाहिद को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
#WATCH | #Gwalior: Two Critical, One Dead After Bike Slips And Falls In Open Sewage Chamber Late Night#MadhyaPradesh #MPNews pic.twitter.com/MeGk4NkdDq
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) July 27, 2024
तीसरे साथी बादशाह ने बताया कि वे लक्ष्मण तलैया में काम से घर लौट रहे थे, जब वे खराब रोशनी के कारण खुले चैंबर को नहीं देख पाए। स्थानीय समुदाय और नगर पार्षद ने घटना पर रोष व्यक्त किया है तथा नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है।