ट्रेनें रद्द होने से एक हजार टिकटों की होगी वापसी

ट्रेनें रद्द होने से एक हजार टिकटों की होगी वापसी
X

ग्वालियर,न.सं.। रेलवे 12 अगस्त तक सिर्फ स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। बोर्ड ने एक जुलाई से 12 अगस्त के बीच यात्रियों द्वारा बनवाए गए टिकटों का पूरा किराया वापस करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इस तारीख के बाद ही ट्रेनों को सुचारू रूप से चलाने पर निर्णय होगा। ग्वालियर से करीब एक हजार टिकटों की वापसी होगी। वहां रेलवे ने रिफंड के लिए अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है। हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जुलाई व अगस्त माह में बहुत कम यात्रियों ने आरक्षण कराए थे। जिसके चलते उन्हें रिफंड करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी।

यहां बता दें कि कोरोना वायरस के चलते रेलवे ने 23 मार्च से ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद कर रखा है। लॉकडाउन के तीसरे चरण में रेलवे ने एक मई से अलग-अलग राज्यों की सहमति पर श्रमिक एक्सप्रेस गाडिय़ों का संचालन शुरू किया। इसके बाद 12 मई से अप और डाउन की तीस सवारी ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। ये सभी गाडिय़ां राजधानी एक्सप्रेस हैं, जिनको स्पेशल ट्रेनें बनाकर चलाया जा रहा है। इसके बाद एक जून से देशभर में अप और डाउन की दो सौ मेल व एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। इनमें ग्वालियर से होकर अप और डाउन की 14 ट्रेनें गुजर रहीं हैं।

Tags

Next Story