ग्वालियर में एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन आज से होगा शुरू, श्रीधाम 19 घंटे देेरी से आई
ग्वालियर। उत्तर मध्य रेलवे के मथुरा जंक्शन स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पिछले 15 दिन से मथुरा-कासगंज रेल खंड पर ठप पड़ा एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन मंगलवार से शुरू होगा। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इस दौरान मालगाडिय़ों का संचालन शुरुआती दौर में कुछ कम होगा। क्योंकि मथुरा में पोस्ट एनआई वर्क 21 मार्च तक किया जाएगा। ट्रेनों के निरस्तीकरण से जहां एक ओर आम यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सोमवार को नई दिल्ली की आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 1 घंटे 5 मिनट, तेलंगाना एक्सप्रेस 7 घंटे 36 मिनट, भोपाल एक्सप्रेस 4 घंटे 3 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस 48 मिनट, रविवार को आने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस सोमवार की दोपहर 19 घंटे 36 मिनट की देरी से आई। वहीं सोमवार को आने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस को 10 घंटे 55 मिनट के लिए रीशेेड्यूल किया गया है।
झांसी से आने वाली ये ट्रेने रही रद्द
-झेलम एक्सप्रेस
-गतिमान एक्सप्रेस
-ताज एक्सप्रेस
-बरौनी मेल
-पातलकोट
-दादर अमृतसर एक्सप्रेस
दिल्ली से आने वाली ये ट्रेने रही रद्द
-पातलकोट
-झेलम एक्सप्रेस
-सचखंड एक्सप्रेस
-देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस
-गोंडवाना एक्सप्रेस
-ताज एक्सप्रेस
-अंडमान एक्सप्रेस
-एमपी संपर्क क्रांति