ग्वालियर कमलाराजा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 1 की मौत

X
By - स्वदेश डेस्क |27 April 2021 1:05 PM
Reading Time: ग्वालियर। शहर के सबसे बड़े जेएएच समूह के कमलाराजा अस्पताल में आज मंगलवार को ऑक्सीजन खत्म होने से भगदड़ मच गई। ऑक्सीजन टैंकर रास्ते में था, जिसे पहुंचने में देरी होने से कुछ मरीजों की मौत हो गई। प्रशासन ने 1 मरीज की मौत की पुष्टि की है। वहीँ मौके पर उपस्थित विधायक सतीश सिकरवार ने 10 लोगों की मौत का दावा किया है।
ऑक्सीजन खत्म होने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। हालांकि कुछ देर बाद ही ऑक्सीजन का टैंकर अस्पताल पहुंचा । विधायक प्रवीण पाठक ने टैंकर के लिए रास्ता खाली कराया और रिफलिंग का कार्य शुरू कराया। जिससे हालात पर काबू पाया जा सका।
Next Story