ग्वालियर में कोरोना संक्रमण से एक बुजुर्ग की मौत
X
By - स्वदेश डेस्क |19 July 2020 3:09 PM IST
ग्वालियर। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। ग्वालियर में आज लगातार तीसरे दिन कोरोना संकमण के चलते एक मरीज की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किलागेट निवासी 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिनका अंतिम संस्कार आज सुबह प्रशासन की निगरानी में लक्ष्मीगंज स्थित मुक्तिधाम में किया गया। इसके साथ ही शहर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई हैं इसके साथ ही दो कोरोना संदिग्धों की भी को मौत हो गई है। जिनकी कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है। रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Next Story