टिटनेस का इंजेक्शन बाजार से खरीद रहे मरीज

टिटनेस का इंजेक्शन बाजार से खरीद रहे मरीज
X

ग्वालियर, न.सं.। हजीरा स्थित सिविल अस्पताल में मरीजों के लिए टिटनेस के इंजेक्शन नहीं हैं। ऐसे में मरीजों को खुद ही अपने खर्च पर बाजार से इंजेक्शन खरीदकर लगवाने पड़ रहे हैं। सिविल अस्पताल में पिछले करीब छह माह से टिटनेस के इंजेक्शन नहीं आ रहे हैं। इसका खामियाजा यहां घटना, दुर्घटना के बाद पहुंचने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। मरीजों से कह दिया जाता है कि इंजेक्शन नहीं है आप बाजार से लेकर आ जाओ और लगवा लो। जबकि अस्पताल में घटना, दुर्घटना के रोजाना तकरीबन 15 से 20 तक मरीज टिटनेस के इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन इंजेक्शन नहीं होने से उन्हें बाजार से खरीदकर लाकर लगवाना पड़ रहे हैं। मरीज दशरथ भदौरिया ने बताया कि उनकी पत्नी को बंदर ने काट लिया था। इसलिए रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। जहां चिकित्सक ने टिटनेस का इंजेक्शन लगवाने के लिए पर्चे पर लिखा। जब पर्चा लेकर इंजेक्शन कक्ष में पहुंचे तो रेबीज इंजेक्शन तो लगा दिया। लेकिन टिटनेस का इंजेक्शन बाहर से लाना पड़ा।

अस्पताल में टिटनेस के इंजेक्शन क्यों नहीं मिल रहे, इसकी जानकारी लेकर इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे।

-डॉ. मनीष शर्मा,सीएमएचओ, ग्वालियर

Tags

Next Story