ग्वालियर में दो घंटे की ओपीडी में भी मरीज हुए परेशान

ग्वालियर में दो घंटे की ओपीडी में भी मरीज हुए परेशान
X

ग्वालियर। रामनवमी का अवकाश होने के कारण हजार बिस्तर अस्पताल में दो घंटे के लिए ओपीडी खुली। लेकिन हजार बिस्तर अस्पताल की सेंट्रल विण्डो पर आधा घंटे तक लाईट गुल रहने की वजह से मरीजों के पर्चे नहीं बन सके और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि लाईट आने पर जितने भी मरीज लाइन में लगे हुए थे, उनके पर्चे बनाए गए। एक हजार बिस्तर अस्पताल में सुबह 9 से 11 बजे तक ओपीडी चली। लेकिन 9 बजकर कुछ मिनटों पर ही हजार बिस्तर अस्पताल की सेंट्रल विण्डो की लाईट चली गई। इस वजह से करीब आधा घंटे तक मरीजों के पर्चे नहीं बने। य

ह देख कुछ मरीज आपरेटरों को खरी-खोटी सुनाने लगे और कुछ वापस लौट गए। आधा घंटे बाद लाइट आ गई। जब कहीं जाकर मरीजों के पर्चे फिर से बनना शुरू हुए। यहां बता दें कि दो घंटे की ओपीडी में कुल 447 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। हजार बिस्तर अस्पताल में बिजली का कार्य देख रहे लोगों ने बताया कि हजार बिस्तर अस्पताल के ए ब्लॉक में लगा यूपीएस खराब हो गया था। इस वजह से लाईट चली गई थी। जांच से लेकर परामर्श लेने तक हुए परेशान दो घंटे की ओपीडी में बुधवार को भी वरिष्ठ चिकित्सक समय से नहीं पहुंचे और समय से पहले उठ भी गए। इस वजह से दूर दरांच से आए मरीजों को बिना उपचार या जूनियर डॉक्टरों से परामर्श लेकर ही वापस लौटना पड़ा। वहीं डॉक्टर्स ने जिन मरीजों को जांच कराने की सलाह दी, उनकी जांच नहीं हो सकी। इस वजह से उन्हें आधा-अधूरा उपचार लेकर ही वापस लौटना पड़ा।

Tags

Next Story