ग्वालियर जिला अस्पताल में मरीजों को जल्द मिलेगी एक नई बड़ी सौगात
ग्वालियर। जिला अस्पताल में अब एमआरआई जांच हो सकेगी। अस्पताल परिसर में ट्रॉमा सेन्टर के पास बने पुराने माइनर ऑपरेशन थिएटर के खाली कमरों को मशीन लगाने के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। मशीन लगने से मरीजों को जांच के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
दरअसल प्रदेश के पांच जिलों के जिला अस्पतालों में एमआरआई की मशीन लगाई जानी है। इसमें ग्वालियर का जिला अस्पताल भी शामिल है। जिला अस्पताल मुरार में एमआरआई की मशीन सीटी स्कैन मशीन की तर्ज पर निजी एजेंसी द्वारा ही संचालित की जाएगी। जिला अस्पताल प्रशासन के अनुसार स्थान तय हो गया है। मार्च माह तक एमआरआई मशीन अस्पताल में स्थापित कर ली जाएगी। एमआरआई सेंटर का संचालन आउटसोर्स से किया जाएगा। आउटसोर्स कंपनी के अधिकारी व इंजीनियर्स मौका मुआयना कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि सीटी स्कैन के बाद जिला अस्पताल में यह दूसरी सबसे बड़ी जांच की सुविधा मरीजों को मिल सकेगी। यानी मरीजों की अधिकांश जांच जिला अस्पताल में ही हो सकेगी। उन्हें जांच करवाने के लिए यहां-वहां नहीं जाना पड़ेगा।
पांच लाख में कमरा होगा तैयार
ट्रॉमा सेन्टर में बने माइनर ऑपरेशन थिएटर के खाली कमरों में ही एमआरआई मशीन स्थापित होगी। मशीन स्थापित करने से पूर्व कमरों को मशीन के लिए तैयार किया जाएगा। यह काम निजी एजेंसी द्वारा ही पांच लाख रुपए में पूरा किया जाएगा।
रेबोन कम्पनी लगाएगी मशीन
जिला अस्पताल में एमआरआई मशीन लगाने का काम रेबोन कम्पनी को दिया गया है। यही कम्पनी मशीन स्थापित करने के साथ ही संचालन भी करेगी। इसके अलावा कम्पनी द्वारा ही चिकित्सक से लेकर स्टाफ भी नियुक्त किया जाएगा।
सुपर स्पेशयलिटी में चलती है वेटिंग
शासकीय अस्पतालों में एमआरई की सुविधा की बात करें तो वर्तमान में सिर्फ गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में ही उपलब्ध है। ऐसे में यहां जांच कराने के लिए मरीजों को एक-एक माह तक का इंतजार करना पड़ता है। जिस कारण मरीजों को निजी सेन्टर पर जांच करानी पड़ती है।
कम्पनी द्वारा मार्च तक एमआरआई मशीन लगा दी जाएगी। जिसके बाद मरीजों को जांच के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
डॉ. राजेश शर्मा
सिविल सर्जन