जयारोग्य में अल्ट्रासाउण्ड की जांच के लिए मरीज परेशान, एक सप्ताह की वेटिंग
ग्वालियर, न.सं.। जयारोग्य चिकित्सालय के रेडियोलॉजी विभाग में इन दिनों मरीज जांच के लिए परेशान हो रहे हैं। अस्पताल में मरीजों के अधिक भार के कारण जांच के लिए वेटिंग चल रही है। जिस कारण कई मरीजों को निजी सेन्टरों पर जांच करानी पड़ रही है।
दरअसल जयारोग्य समूहि के हजार बिस्तर के अस्पताल में अंचल के साथ उत्तरप्रदेश और राजस्थान के समीपवर्ती जिलों से मरीज इलाज कराने आते हैं। यहां प्रतिदिन 250 से 300 मरीजों के अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन इमरजेंसी में आने वाले मरीजों का तत्काल अल्ट्रासाउंड कर देते हैं, जबकि अन्य मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने की तारीख दे दी जाती है। लंबी वेटिंग के कारण मरीजों को 19 दिसम्बर के बाद तक की डेट अल्ट्रासाउंड के लिए दी जा रही है। अस्पताल प्रशासन की मजबूरी यह है कि उसके पास मशीनों तो हैं, लेकिन मरीजों की संख्या अधिक है। जिस कारण जांच के लिए वेटिंग कम नहीं हो पा रही है।
बाहर से आने वाले मरीज ज्यादा परेशान
जयारोग्य में बड़ी संख्या में मरीज अन्य जिलों से भी आते हैं। लेकिन बाहर से आने वाले मरीजों को ज्यादा परेशानी होती है। क्योंकि उनका आने-जाने में इतना किराया लग जाता है, उतने में वे निजी सेन्टर पर जांच करा सकते हैं। इसलिए बाहर से आने वाले मरीज या तो शहर में ही रूक कर जांच कराने का इंतजार करते हैं या फिर निजी सेन्टर पर जांच करा लेते हैं।