ट्रेन के गेट पर बैठकर यात्रा, जुर्माना पटाओं या जेल में सजा काटो

ट्रेन के गेट पर बैठकर यात्रा, जुर्माना पटाओं या जेल में सजा काटो
X

ग्वालियर,न.सं.। ट्रेन के गेट पर यात्रा करते समय आए दिन यात्री घायल हो रहे है। जिसके चलते रेलवे के साथ ट्रेने भी लेट हो रही है। इसी के चलते अब आरपीएफ ने एक अभियान शुरू कर दिया है। जिसमें अब अगर कोई भी यात्री गेट पर बैठकर यात्रा करते हुए पाया गया, तो वह सीधे जेल में सजा काटेगा।

हालांकि यह नियम काफी पहले से है। लेकिन अब इस नियम के तहत अगर कोई भी गेट पर बैठा मिला, तो उसे सीधे जेल ही जाना पड़ेगा। आरपीएफ निरीक्षक संजय आर्या ने बताया कि ट्रेनों में भीड़ अधिक होने पर यात्री गेट पर बैठकर यात्रा करते है, जिसके चलते कई बार यात्री हादसे का शिकार हो जाते है। इन हादसों को रोकने के लिए यह अभियान शुरू कर दिया गया है।

भिंड पैसेंजर में सबसे ज्यादा गेट पर बैठते है यात्री -

ग्वालियर से भिंड की ओर जाने वाली भिंड पैसेंजर व आगरा पैसेंजर में सबसे ज्यादा युवक गेट पर बैठकर यात्रा करते है, जिनकी धरपकड़ करने के लिए आरपीएफ जल्द ही अभियान चलाएगी।

Tags

Next Story