वीडियो कॉलिंग कर पूछ रहे है गले में खरास है, तो क्या करें

वीडियो कॉलिंग कर पूछ रहे है गले में खरास है, तो क्या करें
X
अब तक 1400 लोगों ने उठाया वीडियो कॉलिंग से चिकित्सकीय सलाह का लाभ

ग्वालियर,न.सं.। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए सावधानियां आवश्यक हैं। संक्रमण से डरें नहीं, लेकिन सावधानी बरतें। ग्वालियर में संक्रमण की रोकथाम के लिए कंट्रोल कमाण्ड सेंटर के माध्यम से वीडियो कॉलिंग से भी शहरवासियों को चिकित्सीय सलाह दी जा रही है। वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अब तक 1400 लोगों को चिकित्सकों द्वारा चिकित्सीय सलाह उपलब्ध कराई गई है। गुरुवार को वीडियों कॉलिंग कर कुछ लोगों ने चिकित्सकों से पूछा कि उनके गले में खरास हो रही है, सर्दी जुकाम है, तो वह क्या। जिस पर चिकित्सकों ने उनकी समस्या का समाधान किया।

जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि आम जनों को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से चिकित्सीय सलाह भी उपलब्ध कराई जा रही है। कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0751-2646605, 2646606, 2646607 और 2646608 पर कोई भी व्यक्ति संपर्क कर कोरोना संक्रमण के संबंध में जानकारी दे सकता है। इसके साथ ही चिकित्सीय परामर्श हेतु वॉट्सएप नम्बर 7089003193 पर वीडियो कॉलिंग कर चिकित्सकीय परामर्श भी प्राप्त कर सकता है।

Tags

Next Story