पेट्रोल 87 और डीजल 78 रुपए लीटर हुआ,मूल्यों में हो रही वृद्धि को रोका जाए: चेम्बर

पेट्रोल 87 और डीजल 78 रुपए लीटर हुआ,मूल्यों में हो रही वृद्धि को रोका जाए: चेम्बर
X

ग्वालियर, न.सं.। लॉकडाउन में छूट मिलते ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि करना शुरू कर दी है। ग्वालियर में सोमवार को पेट्रोल 87.26 रुपए लीटर और डीजल 78.41 रुपए लीटर बिका। जून माह में पेट्रोल में 10.10 रुपए और डीजल में 9.66 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि देखने को मिली है। पेट्रोल और डीजल में हो रही जबरदस्त वृद्धि को रोकने के लिए चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने पेट्रोलियम मंत्री को भी पत्र लिखा है।

मार्च माह से लगे लॉकडाउन के से पेट्रोल व डीजल की खपत बहुत कम हो गई थी। तेल कंपनियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा था। अप्रैल व मई माह में पेट्रोल 77.65 और डीजल 68.36 रुपए लीटर पर बिका। इन दो माह तक पेट्रोल और डीजल में न के बराबर परिवर्तन देखने को मिले। लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद से कंपनियों ने अपने नुकसान की भरपाई करते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में जबरदस्त वृद्धि कर दी है। जानकारों के अनुसार इस वृद्धि का असर अब यह होगा कि ट्रांसपोर्ट महंगा होगा और बाहर से आने वाली वस्तुओं के दामों में वृद्धि होना शुरू हो जाएगी। जिसका सीधा असर निम्न व मध्यम वर्ग पर पड़ेगा। ग्वालियर शहर में प्रतिदिन पेट्रोल की खपत लगभग 2.5 लाख लीटर और डीजल की खपत 05 लाख लीटर है।

पेट्रोल व डीजल के इस तरह बढ़े दाम

दिन पेट्रोल डीजल

01 अप्रैल 77.65 68.36

01 मई 77.65 68.36

01 जून 77.53 68.36

13 जून 82.71 73.20

18 जून 85.45 76.10

20 जून 86.55 77.29

21 जून 86.92 77.86

22 जून 87.26 78.41

चेम्बर ने पेट्रोलियम मंत्री को लिखा पत्र

पेट्रोल और डीजल में हो रही वृद्धि को लेकर मध्य प्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व अन्य जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर इस वृद्धि को रोकने की मांग की है। चेम्बर ने कहा कि इस वृद्धि से प्रदेश में विकास की गति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है क्योंकि इससे माल ढुलाई पर सीधे असर हो रहा है।

इनका कहना है:-

'जून माह में अब तक पेट्रोल में 10.10 रुपए व डीजल में 9.66 रुपए लीटर की वृद्धि हुई है। यही हाल रहा तो पेट्रोल 95 और डीजल 88 रुपए लीटर तक पहुंच सकता है।Ó

-दीपक सचेती

संरक्षक, पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन

'क्रूड सस्ता होने के बाद भी पेट्रोल व डीजल में वृद्धि होना समझ में नहीं आ रहा है। जनता पर अनावश्यक भार डाला जा रहा है।Ó

-विजय गोयल

अध्यक्ष, चेम्बर ऑफ कॉमर्स

Tags

Next Story