मराठी मंच संस्था ने शारदा बाल ग्राम आश्रम में पौधरोपण किया
ग्वालियर। मराठी मंच संस्था के प्रबंध कार्यसमिति सदस्यों द्वारा आज शारदा बाल ग्राम आश्रम स्थित परिसर में पौधा रोपण किया गया। मराठी मंच संस्था ने कुल 51 पौधे रोपे, जिसमें 25 औषधीय, एवं 26 फलदार पौधे लगाए। औषधीय पौधों में बेल,खेर,मेहंदी, भ्रुग्नराज,तुलसी,बद्री तुलसी,आंवला, हरड़,धतूरा,अश्वगंधा,गुड़मार पौधे लगाए गए साथ ही फलदार पौधों में अनार,सीताफल,आम,जामुन,पारिजात,अमरूद के पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम का मार्गदर्शन आश्रम सचिव संजय करकरे के मार्गदर्शन में परिसर में स्थित गौ शाला,वॉटर प्लांट,गोबर गैस उपक्रम,भोजन पकाने का उपक्रम,अगरबत्ती बनाने का उपक्रम विधि,बीज उत्पादन विधि इत्यादि का अवलोकन संस्था सदस्यों द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अध्यक्ष विकास चंदोरकर, कार्यक्रम संयोजक प्रतीक घो़डके,सहसंयोजक आदित्य पित्रे,हिमांशु मोघे,कार्तिक बक्षी,गौरव नाईक,सौरव वितवेकर,गिरीश तारे,सचिन गोठनकर,आशुतोष कुंभाराजवाले,वैभव वाकडे एवं आश्रम के सेवादार सदस्य उपस्थित रहे।