आईसीएमआर की गाइड लाइन आई तो जेएएच में भी शुरू होगी 'प्लाज्मा थैरेपी'

आईसीएमआर की गाइड लाइन आई तो जेएएच में भी शुरू होगी प्लाज्मा थैरेपी
X
दिल्ली की डॉ. मूनी वाजपेयी से हुई चर्चा

ग्वालियर,न.सं. प्रदेश भर में इन दिनों कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी के चलते अब अंचल के सबसे बड़े अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी शुरू करने की चर्चाएं हैं। इसको लेकर दिल्ली के चिकित्सकों के साथ जयारोग्य के चिकित्सकों ने ऑनलाइन चर्चा भी की है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि प्लाज्मा थैरेपी को लेकर अगर आईसीएमआर की कोई गाइड-लाइन आती हैं तो थैरेपी को शुरू कर दिया जाएगा। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसी के चलते जिले में अभी तक संक्रमितों का आंकडा 1300 से अधिक पहुंच गया है। इसी के चलते अब जयारोग्य चिकित्सालय प्रबंधन ने प्लाजमा थैरेपी शुरू करने की तैयारी की है। इसको लेकर ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ. अरूण जैन व न्यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश उदैनिया ने प्लाज्मा थैरेपी शुरू करने वाली दिल्ली की चिकित्सक डॉ. मीनू वाजपेयी से ऑनलाइन चर्चा की। डॉ. जैन ने बताया कि प्लाज्मा थैरेपी के लिए कोविड एंटी बॉडी किट के आदेश किए गए हैं। साथ ही अन्य जरूरी उपकरणों की सूची भी अस्पताल प्रबंधन को दे दी गई है।

इनका कहना है

थैरेपी को लेकर अभी कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। अगर कोई निर्देश प्राप्त होते हैं तो थैरेपी शुरू की जाएगी।

डॉ. आर.के.एस. धाकड, अधीक्षक, जयारोग्य चिकित्सालय


Tags

Next Story