ग्वालियर में 116 करोड़ लागत के 86 विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास

ग्वालियर में 116 करोड़ लागत के 86 विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास
X
मध्यप्रदेश तेजी से विकास की नई ऊंचाइयां प्राप्त करता रहेगा: मोदी

ग्वालियर। मध्यप्रदेश तेजी से विकास की नई ऊंचाइयां प्राप्त करता रहेगा। विकास परियोजनाएं और कार्य मध्यप्रदेश को विकसित राज्य बनाने के साथ जनता के जीवन को आसान बनाएंगी। इनसे निवेश, नौकरियां और स्वरोजगार के अवसर बढेंगे। यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कही।

ग्वालियर जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों और प्रत्येक नगरीय निकायों में भी कार्यक्रम आयोजित हुए। जिनमें प्रधानमंत्री श्री मोदी का उदबोधन और भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी हुआ। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ग्वालियर जिले के अंतर्गत लगभग 116 करोड़ रूपए लागत के 86 विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास किया। इन कार्यों में जल जीवन मिशन के तहत 53 ग्रामों की नल-जल योजनाएं, सडक़ मार्ग व पुल-पुलियां इत्यादि अधोसंरचनागत कार्य शामिल हैं।

इस विधानसभा क्षेत्र में मिली यह सौगात

- ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विक्रांत विश्वविद्यालय प्रांगण में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह के आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में 15 करोड़ 45 लाख रुपए लागत के 21 कार्यों का लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर अतिथियों ने प्रधानमंत्री स्वनिधि, उज्ज्वला योजना, मातृ वंदना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत लगभग दो दर्जन हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए।

- ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिरलानगर स्थित चार नम्बर लाइन परिसर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। उक्त कार्यक्रम में 26 करोड़ 37 लाख रुपए लागत के एक दर्जन कार्यों का लोकार्पण हुआ।

- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर पूर्व क्षेत्र के अंतर्गत बाल भवन में पूर्व मंत्री माया सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में 12 करोड़ 15 लाख रूपए लागत के 9 विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ।

- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण के अंतर्गत महाराज बाड़ा पर टाउन हॉल में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में 10 करोड़ 90 लाख रुपए लागत के तीन कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम सभापति मनोज तोमर एवं नेता प्रतिपक्ष हरिपाल एवं पार्षदगण उपस्थित रहे।

- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भितरवार के अंतर्गत चीनौर में विधायक मोहन सिंह राठौर के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर 19 करोड़ 60 लाख रूपए लागत के 18 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ।

- डबरा (अजा) के अंतर्गत डबरा के कम्युनिटी हॉल डबरा में पूर्व मंत्री इमरती देवी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें 31 करोड़ 51 लाख रुपए लागत के 23 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया।

Tags

Next Story