ग्वालियर एयरपोर्ट सहित देशभर के 16 एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

ग्वालियर एयरपोर्ट सहित देशभर के 16 एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास
X
भव्य एयरपोर्ट के निर्माण से ग्वालियर के विकास के लिये नए दरवाजे खुलेंगे - सिंधिया

ग्वालियर। देश के नागर विमानन इतिहास में सबसे कम समय में बनकर ग्वालियर में तैयार हुए राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल एवं देश की राजधानी में नवनिर्मित विश्व के दूसरे सबसे बड़े एयरपोर्ट सहित देशभर के 16 हवाईअड्डों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 मार्च को वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इन एयरपोर्ट का निर्माण लगभग 18 हजार करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है। यह जानकारी केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी। श्री सिंधिया गुरूवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जनप्रतिनिधिगणों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त बैठक में राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के उदघाटन समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने बताया कि ग्वालियर में आयोजित होने जा रहे उदघाटन समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के विकास के इतिहास में यह एयर टर्मिनल नए अध्याय के रूप में जुड़ रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एयर टर्मिनल के निर्माण से ग्वालियर के विकास के लिये नए दरवाजे खुलेंगे। इसलिए पूरी भव्यता के साथ उदघाटन समारोह का आयोजन हो। सिंधिया ने बैठक में मौजूद राज्य शासन के मंत्रिगणों, विधायकगणों एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को एयर टर्मिनल के उदघाटन की जानकारी दें, जिससे लोग इस भव्य आयोजन में शामिल हो सकें।

बैठक में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, एदल सिंह कंषाना, गोविंद सिंह राजपूत और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, केन्द्रीय नागर विमानन विभाग की संयुक्त सचिव रूबीना अली, एयरपोर्ट अथॉरिटी के सदस्य शरद कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

बैठक में यह निर्देश भी दिए

  • -सभी जिलों के नागरिकों के बैठने के लिए अलग-अलग सेक्टर निर्धारित करें। -हर जिले से नागरिकों को लेकर आने वाले वाहनों व पार्किंग स्थलों की अलग-अलग कलर कोडिंग भी की जाए।
  • -वाहन पार्किंग व्यवस्था ऐसी हो, जिससे लोगों को अपने निर्धारित स्थल पर पहुंचने के लिए कम से कम दूरी तय करनी पड़े।
  • - प्रात: 9 बजे से एयर टर्मिनल का उदघाटन समारोह शुरू होगा। एयरपोर्ट परिसर में स्थापित राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा।

Tags

Next Story