24 को प्रधानमंत्री मोदी रीवा से करेंगे स्टेशन पुनर्विकास का शिलान्यास, वर्चुअल रूप से होंगे शामिल
ग्वालियर,न.सं.। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास के भूमिपूजन की तैयारी शुरू कर दी है। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक दिवसीय दौरा मध्यप्रदेश में संभावित है, वे 24 अप्रैल को रीवा में पंचायत राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। यही से वे ग्वालियर रेलवे स्टेशन का शिलान्यास की आधार शिला रखेंगे। इसी संभावना को देखते हुए रेलवे ने भी अपनी ओर से तैयारी शुरू की है। बताया जा रहा है ग्वालियर के एलएनआईपीई सभागार में मुख्य कार्यक्रम होगा। जिसमें शहर के जनप्रतिनिधि व महाप्रबंधक सतीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे। यहां बता दे 2019 में ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की परिकल्पना सामने आई थी। एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन को बनाया जाएगा। आइआरएसडीसी(इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कार्पोरेशन) को इसका काम दिया गया था, लेकिन कार्पोरेशन भंग हो गया। इसके बाद अक्टूबर 2021 में प्रयागराज स्थित उत्तर मध्य रेलवे के जोन के पास काम आ गया। जोन ने 29 अप्रैल 2022 को पुनर्विकास के टेंडर जारी किए थे। तीन फर्मों ने टेंडर भरे थे। 18 अक्टूबर 2022 को केपीसी प्रोजेक्ट हैदराबाद को 462.79 करोड़ में टेंडर दिया गया है। टेंडर जारी होने के बाद इस कंपनी ने अभी काम शुरू नहीं किया है। अभी कागजों में ही काम किया जा रहा है।
स्टेशन पर बनेगा विशाल कानकोर्स
- - स्टेशन पर एक विशाल कानकोर्स उपलब्ध होगा, एक समय में ढाई हजार यात्री एक साथ समाहित हो सकेंगे ।
- - रेलवे स्टेशन के हेरिटेज रूप में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, इसको संजोए हुए स्टेशन का विकास किया जाएगा।
- - स्टेशन को नए प्रकार से स्थापित किया जाएगा, जिसमें सूर्य की रोशनी सीधे प्लेटफार्म पर आएगी, जो कि एक नए अनुभव के साथ विहंगम तथा मनोरम दृश्य का अहसास कराएगी।