Gwalior : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी को नवनिर्मित एयर टर्मिनल का करेंगे लोकार्पण

Gwalior : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी को नवनिर्मित एयर टर्मिनल का करेंगे लोकार्पण
X
जिलाधीश ने तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां, टर्मिनल सहित 96 कार्यों का वर्चुअली करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 फरवरी को ग्वालियर जिले को भी विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी इस दिन विकसित भारत की तर्ज पर विकसित मध्यप्रदेश के विशेष कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे। यहीं से ग्वालियर जिले के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। जिसमें लगभग 500 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल का लोकार्पण भी प्रस्तावित है। इसके अलावा ग्वालियर जिले के अंतर्गत 138 करोड़ रूपए से अधिक लागत के 95 कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम का ग्वालियर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सीधा प्रसारण होगा।

वहीं जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह ने गुरूवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपीं। उन्होंने जानकारी दी कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के लोकार्पण कार्यक्रम के साथ-साथ राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक स्थान और जिले के सभी नगरीय निकायों में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इन कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअली विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास किया जायेगा। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित होंगे। जिलाधीश ने निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित करें। साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए।

प्रत्येक विधानसभा व सभी नगरीय निकायों में होंगे आयोजन

29 फरवरी को ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विक्रांत विश्वविद्यालय परिसर, ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में इंटक मैदान, ग्वालियर पूर्व में बाल भवन, ग्वालियर दक्षिण में टाउन हॉल (महाराज बाड़ा) तथा डबरा व भितरवार में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही जिले के सभी नगरीय निकायों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने हरेक आयोजन के लिये अलग-अलग अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया है। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, छाया, पार्किंग व सीधा प्रसारण देखने व सुनने की पुख्ता व्यवस्था की जाए।

2022 में हुआ था शिलान्यास, तेजी से बनने वाला एयरपोर्ट है

नवीन एयरपोर्ट का शिलान्यास 16 अक्टूबर 2022 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया था। काम को पूरा करने की डेट लाइन पहले 14 सितंबर तय की गई थी। जब काम पूरा नहीं हुआ तो डेट लाइन बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई थी। हालांकि इस अवधि में भी इमारत का ही काफी काम बाकी बचा हुआ था। जनवरी अंत में काम पूरा हो गया है।

हवाई हड्डे में होंगी हय सुविधाएं

- चार एयरोब्रिज बनाए गए हैं।

- 3 एलीवेटर लगाए गए हैं।

- 1 एलीवेटर गुड्स के लिए लगाया गया है।

- 2 एस्केलेटर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई है।

- कमर्शियल जोन में तीन कैंटीन सहित फूड जोन होगा।

- दिव्यांगों के लिए टॉयलेट बनाए गए हैं।

- बेबी केयर होम भी बनाया गया है।

यह होगी एयरपोर्ट की खूबी, इतनी आई है लागत

- 180 एकड़ में हो रहा तैयार।

- 500 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।

- 300 करोड़ पहले चरण में खर्च होंगे।

- 1500 यात्रियों की क्षमता होगी।

- 700 कारों की पार्किंग क्षमता।

- 13 फ्लाइट एक साथ आ सकेंगी।

- 9 एयरबस और 4 एटीआर खड़े करने की क्षमता।

Tags

Next Story