अब हवाई मार्ग से करें धार्मिक यात्रा, संगीतधानी के हवाई अड्डे पर हुआ विमान का आगमन
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा और पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की शुरुआत हो गई। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसका उद्घाटन किया।
एमपी टूरिज्म बोर्ड प्रदेश के पर्यटन स्थलों तक कम समय में आसानी से पहुंचने के लिए पर्यटन वायु सेवा का संचालन पीपीपी मोड पर कर रही है। प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, खजुराहो के साथ-साथ हवाई पट्टियों में से रूट का चयन किया जाएगा। फिलहाल शुरुआती दौर में भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर के अलावा खजुराहो, रीवा, उज्जैन और पचमढ़ी को धार्मिक पर्यटन के लिए हवाई सेवा से जोडऩे की योजना है। आने वाले समय में पर्यटकों की डिमांड के अनुसार और भी धार्मिक शहरों को जोड़ा जाएगा।
गुरुवार को संगीतधानी ग्वालियर में गुरूवार को पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा के विमान का आगमन हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल से इस विशेष विमान को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री एदल सिंह कंषाना, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल और विमान कंपनी जेट एयर सर्विस (फ्लाय ओला) के प्रबंध संचालकएम राम ओला इस विमान में सवार होकर राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचे। इसके बाद सभी अतिथिगण ग्वालियर विमानतल परिसर में पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा और पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के तहत आयोजित हुए कार्यक्रक्रम में शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने ग्वालियर विमानतल पर आयोजित हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में भी विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा और पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन सेवाओं के तहत इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर व ओंकारेश्वर के साथ अन्य शहरों को भी जोड़ा जाएगा। साथ ही कहा कि मध्यप्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश के विकास में योगदान दे रही है। मंत्री कुशवाह ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने एवं धार्मिक पर्यटन स्थलों तक आसान पहुँच के लिए सरकार ने ये दोनों योजनायें
शुरू की हैं। ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर में मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक एयर टर्मिनल बनाया गया है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री श्री मोदी की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन दोनों योजनाओं को शुरू किया है। इससे ग्वालियर संभाग की जनता भी लाभान्वित होगी।
क्या है इसका मकसद
मध्य प्रदेश में कई पर्यटन स्थल हैं। इन स्थलों तक पर्यटक आसानी से पहुंच सकें। इसी को ध्यान में रखकर मोहन सरकार ने गुरुवार को इस हवाई सेवा को शुरू किया है। इस हवाई सेवा से प्रदेश के कई बड़े शहरों के साथ खास पर्यटन स्थलों को जोड़ा जा रहा है। धार्मिक पर्यटन के लिए जो विमान उड़ान भरेंगे, उनमें एक बार में 8 यात्री बैठ सकते हैं।
एप से कर सकेंगे बुकिंग
इस एयर टैक्सी सेवा का लाभ लेने के लिए कंपनी की तरफ से एप उपलब्ध कराया जाएगा। इस एप पर रूट से लेकर एयर टैक्सी के रूट के अनुसार किराया, टाइमिंग से लेकर पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी। इसी एप से एयर टैक्सी सेवा की बुकिंग की सुविधा रहेगी।
किन शहरों के लिए शुरू हुई यह सुविधा
प्रारंभिक चरण में भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर के अलावा खजुराहो, रीवा, उज्जैन और पचमढ़ी में कि जा रही है। और जानकारी के अनुसार हवाई टैक्सी का न्यूनतम किराया तीन हजार रुपये तक रह सकता है।