पुलिस ने शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी आईटीबीपीएफ आरक्षक को उत्तराखंड से किया गिरफ्तार
ग्वालियर। ग्वालियर में श्रीनगर कलोनी नदीपार टाल ठाठीपुर क्षेत्र की निवासी उम्र 23 साल नेहा (परिवर्तित नाम ) ने आईटीबीपीएफ आरक्षक के खिलाफ जान से मारने और बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है। आरक्षक दोस्त उसके पड़ोस में रहता था नेहा को शादी करने का झांसा देकर बलात्कार करने व जान से मारने की धमकी देता था। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल ने थाटीपुर थाना को मामले में पड़ताल करने के निर्देश दिए।
पुलिस ने आरोपी को उत्तराखंड से किया गिरफ्तार-
इंचार्ज थाना प्रभारी ठाठीपुर उप निरक्षक के के पारासर ने बताया पुलिस टीम द्वारा आरोपी को उसके निवास ग्राम मुगलपुरा थाना बिजौली ग्वालियर में तलाश किया तो ज्ञात हुआ कि आरोपी 7वी वाहिनी आईटीबीपीएफ मिथ पिथोरागढ उत्तराखण्ड मे आरक्षक के पद पर पदस्थ है। पुलिस टीम को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 7वी वाहिनी आईटीबीपीएफ मिथ पिथोरागढ उत्तराखण्ड रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा 7 वी वाहिनी आईटीबीपीएफ मिर्थी पिथोरागढ उत्तराखण्ड पहुचंकर आईटीवीपीएफ कमाण्डेट से समन्वय कर 8 अगस्त 2023 को आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ठाठीपुर लाया गया, फिर न्यायालय में पेश किया गया।
पीड़िता ने बताया पूरा मामला-
फरियादिया नेहा (परिवर्तित नाम) उम्र 23 साल निवासी श्रीनगर कलोनी नदीपार टाल थाटीपुर ग्वालियर ने थाना ठाठीपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे बताया कि करीब 2019 मेरी कोचिंग मे पने के दौरान आरोपी से दोस्ती हो गयी आरोपी श्रीनगर नदीपार टाल थाटीपुर मे किराये से कमरा लेकर रहता था। वहां पर आरोपी ने मुझे दिनांक 04 अगस्त 2019 कोे अपने कमरे पर बुलाया और फिर उसने मुझसे कहा कि मैं तुझे पसंद करता हूं व तुझसे शादी करना चाहता हूं। उसके बाद उसने मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये और फिर मुझसे बोला कि मैं तुझसे 06 महीनें मे शादी कर लूंगा। उसके बाद आरोपी मुझे आये दिन अपने किराये के कमरे पर बुलाता व शारीरिक संबंध बनाता था। मैं जब भी उससे शादी करने की कहती तो वह बात टाल देता था। मेरे द्वारा करीब डेढ़ महिने पहले मैंने उससे शादी की बात की तो मुझसे कहने लगा कि मैं तुझसे शादी नहीं कर रहा और यदि थाने मे रिपोर्ट की तो तुझे व तेरे परिवार वालों को जान से मार दूंगा।