पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले बदमाश को एक 315 बोर के कट्टे एवं एक जिन्दा राउण्ड के साथ किया गिरफ्तार
ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरुद्ध जिले में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक बदमाश अवैध हथियार लिये थाना मुरार क्षेत्र में मदन मोहन मंदिर की पार्किंग के पास किसी वारदात को अंजाम देने के लिये खड़ा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/पश्चिम) गजेन्द्र सिंह वर्धमान द्वारा थाना मुरार पुलिस की टीम को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर बदमाश को पकड़ने के निर्देश दिए ।
बदमाश पर पहले से ही दर्ज हैं प्रकरण -
थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय के द्वारा थाना मुरार पुलिस की टीम को मुखबिर के बताये स्थान मदन मोहन मंदिर की पार्किंग के पास भेजा गया। पुलिस टीम ने मदन मोहन मंदिर की पार्किंग के पास जाकर देखा तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति खड़ा दिखा जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन सतर्क खड़ी पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध को घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध की तलाशी पर उसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक 315 बोर का जिन्दा राउण्ड मिला जिसे जप्त किया। पुलिस द्वारा अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है। बदमाश पर पूर्व में रंगदारी मांगने एवं अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज है।