ग्वालियर पुलिस ने छापा डालकर शराब के अवैध अड्डे को किया तहस नहस, दो महिलाएं पकड़ी

ग्वालियर पुलिस ने छापा डालकर शराब के अवैध अड्डे को किया तहस नहस, दो महिलाएं पकड़ी
X
1200 लीटर देशी शराब और 5 हजार लीटर गुड लहान मिला

ग्वालियर। नशे के कारोबार में पुरूष के साथ-साथ महिलाएं भी लिफ्त है। ऐसा ही एक मामला मोहना इलाके मे मिला। जहां शराब के अड्डे को महिलाएं चला रही थी। महिलाएं ही भट्टी पर शराब को उबाला करती फिर ग्राहको को बेचती थी। पुलिस ने दबिश दी तो भगदड़ मच गई। दो महिलाओं को मौके से दबोच लिया। लेकिन इनकी तीसरी साथी भाग निकली। मौके से पुलिस को 1200 लीटर देशी शराब और 5 हजार लीटर गुड लहान मिला है। जिसकी कीमत करीब ढ़ाई लाख रूपए बताई जाती है। लहान को फैलाकर नष्ट कर दिया गया।पुलिस को खबर मिली थी कि मोहना थाना क्षेत्र के कंजरों के डेरों पर अवैध शराब बनाई जा रही है। एसपी धर्मवीर सिंह यादव के निर्देश पर मोहना टीआई रशीद खान ने अपनी टीम के साथ शराब के अड्डे पर दबिश दी। देखा कि महिलाएं इस धंधे को कर रही है। मौके से दो महिलाएं पकड़ ली गई। जबकि देशी शराब और गुड लहान मिला। मौके पर पुलिस को गड्डे खुदे मिले। जिसमे पॉलीथीन बिछा रखी थी। उसी गड्डे मे लहान को सडाया जाता था। उसी लहान से भट्टी पर यह महिलाएं कच्ची शराब तैयार करती थी। इसके बाद उस शराब को ग्राहकों को बेचा करती थी।

महिला तस्कर से 66.600 लीटर अवैध शराब जप्त

थाना प्रभारी गिरवाई प्रीती भार्गव को जरिए मुखबिर से खबर मिली कि महेशपुरा में एक महिला द्वारा अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। थाना प्रभारी गिरवाई प्रीति भार्गव के नेतृत्व में उप निरीक्षक पूजा भदौरिया एवं अन्य पुलिस बल के साथ मिलकर महेशपुरा से एक महिला को अवैध देशी शराब एवं बीयर की बोतलों सहित पकड़ा गया। पूछताछ मे उसने जयश्री कुशवाह निवासी महेशपुरा सिकन्दर कम्पू का रहने वाला बताया। पकड़ी गई महिला से 66.600 लीटर अवैध शराब मिली है। जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रूपये हैं।

Tags

Next Story