पटरी पर आत्महत्या करने पहुंची महिला को पुलिस ने बचाया, चंद मिनट देरी होने पर चली जाती जान

ग्वालियर, न.सं.। रेल की पटरी पर जान देने के इरादे से बैठी महिला को जब लोगों ने रात के समय रोते देखा तो पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पटरी पर बैठी महिला को किसी तरह हटाया और उसके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया।
आंतरी थाना प्रभारी दीपक सिंह भदौरिया ने बताया कि रात को सूचना मिली कि एराया फाटक के पास पटरी पर महिला आत्महत्या करने के लिए रेल का इंतजार कर रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और अंधेरे में महिला की खोजबीन की तो वह पटरी पर ैबैठी मिल गई। महिला रो रही थी और तनाव में होने के कारण उसे पटरी से किसी तरह हटाया और थाने लेकर आए। पूछताछ के दौरान महिला की पहचान प्रेमनगर मौहल्ला वार्ड क्रमांक 6 आंतरी के रुप में होने पर उसके पति को बुलाया। बताया गया है कि जिस पटरी पर महिला बैठी थी उससे दो मिनट बाद ही रेल गुजरने वाली थी। पुलिस ने महिला की जान बच जाने पर राहत की सांस ली। महिला के पति को देर रात थाने बुलाया गया और उसकी काउसलिंग करने के बाद समझा बुझाकर वापस घर पहुंचाया।
