पुलिस ने नशे की हालत में उत्पात मचाने वाले बदमाशों का निकाला जुलुस
X
By - स्वदेश डेस्क |15 Oct 2020 8:07 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। नशे की हालत में शहर की सड़कों पर उत्पात मचाने एवं लोगों से मारपीट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आज सुबह हाइवे से गिरफ्तार कर इंदरगंज थानाक्षेत्र के ऊंट पुल से लेकर छप्परवाला पुल व नदीगेट तक जुलुस निकाला।गिरफ्तार बदमाशों के नाम दलवीर उर्फ दल्लो कमरिया,जीतू वाल्मीकि, रिंकू गौहर व विकास राजावत है।
पुलिस ने आरोपितों को कल हाइवे से गिरफ्तार किया था। इसके बाद आज न्यायलय में पेशी से पहले सभी बदमाशों का शहर में जुलुस निकाला। इस दौरान वह सर झुकाए नजर आये। दो आरोपी अब भी फरार है, पुलिस तलाश कर रही है।
Next Story