ग्वालियर में पुलिस ने खाली कराया धरना स्थल, बिना अनुमति चल रहा था आंदोलन
ग्वालियर। शहर में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन को पुलिस ने बीती रात कार्रवाई कर हटा दिया। अखिल भारतीय किसान सभा एवं माकपा के सदस्य बिना अनुमति पिछले 50 दिनों से फूलबाग चौराहे पर धरना दे रहे थे। जिन्हें हटाने के लिए प्रशासन द्वारा पहले कई चेतावनी दी गई थी।
जिला प्रशासन की ओर से एडीएम रिंकेश वैश्य ने कुछ दिन पहले धरना स्थल पहुंचकर माकपा और किसान सभा के नेताओं से बिना अनुमति चल रहे प्रदर्शन को बंद करने का आग्रह किया था। लेकिन आंदोलन कर रहे लोगों ने प्रशासन की बातों को अनसुना कर प्रदर्शन जारी रखा था। इस आंदोलन की वजह से कई बार यहां ट्रेफिक जाम की स्थिति भी निर्मित हुई। ये संगठन दिल्ली में चल रहे आंदोलन से मिलने वाले निर्देशों के अनुसार समय-समय पर ट्रेक्टर ट्रॉली प्रदर्शन, सड़क जाम और रेल रोको अभियान करते रहे है। इसी कड़ी में माकपा सदस्यों ने ग्वालियर स्टेशन पहुंचकर पटरियों पर लेटकर ट्रेनें रोकी एवं प्रदर्शन किया। जिसके बाद कार्यवाही कर पुलिस ने इन आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद निगम के मदाखलत दस्ते एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गुरूवार रात आंदोलनकारियों का टेंट हटाकर आंदोलन स्थल को खाली कराया।