ग्वालियर में सटोरियों से 23 लाख रिश्वत लेने वाले पुलिसकर्मियों पर एक्शन, सभी नौकरी से बर्खास्त

ग्वालियर में सटोरियों से 23 लाख रिश्वत लेने वाले पुलिसकर्मियों पर एक्शन, सभी नौकरी से बर्खास्त
X

ग्वालियर। ग्वालियर में सटोरियों से 23 लाख रूपए रिश्वत लेने वाले पुलिस कर्मियों पर सरकार ने एक्शन लिया है। आरोपित एसआई मुकुल यादव आरक्षक विकास तोमर और राहुल यादव को बर्खास्त कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, सितंबर में सिरोल थाना क्षेत्र में एक टाउनशिप में छापा मारने पहुंची पुलिस टीम ने सटोरियों से 23 लाख रूपए रिश्वत ली थी। ये राशि एक एसआई और दो आरक्षकों के खातों में 3 किश्तों में ट्रांसफर किए गए थे। इस मामले का खुलासा होने के बाद तीनों आरोपित पुलिस कर्मी फरार हो गए थे। अब इस मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। फरार पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।

Tags

Next Story