ग्वालियर में घटे 70 मतदान केन्द्र, ईव्हीएम की उपयोगिता भी होगी कम
ग्वालियर, न.सं.। विधानसभा चुनाव के महज चार माह ही बचे हैं। ऐसे में जिले में मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाएं बेहतर करने के साथ ली बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर मतदाताओं का सर्वे भी किया जा रहा है। लेकिन इस बार जिले की सभी विधानसभाओं में 70 मतदान केन्द्रों को घटाया गया है। मतदान केन्द्र घटने से अब जहां स्टाफ की बचत तो होगी ही। साथ ही शासन का खर्चा भी बचेगा।
दरअसल पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव में करीब 1729 मतदान केन्द्रों पर चुनाव हुए थे। लेकिन इस बार करीब 70 मतदान केन्द्रों घटाए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी. गुप्ता ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतदाताओं के आधार पर मतदेय स्थलों का संभाजन किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदेय स्थलों के सत्यापन के उपरांत मतदेय स्थलों को आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार 1500 मतदाताओं के आधार पर संभाजन किया गया है। इसके अलावा ऐसे मतदान केन्द्रों का भी संभाजन किया गया है, जो पास-पास होने के साथ ही छोटे थे। वहीं मतदान केन्द्र कम होने से ईव्हीएम की उपयोगिता भी कम होगी।
प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर लगते हैं 10 से 12 अधिकारी-कर्मचारी
निर्वाचन के दौरान एक मतदान केन्द्र पर 10 से 12 अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। लेकिन जिले में 70 मतदान केन्द्र कम होने से कम से कम 600 से 700 के स्टाफ की बचत भी होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि मतदान केन्द्र कम होने से शासन का खर्चा भी बचेगा।
मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में नवीन मतदान केन्द्रों एवं स्थानांतरित मतदान केन्द्रों का उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी गुप्ता द्वारा निरीक्षण भी किया गया। इसमें विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व के मतदान केन्द्र क्रमांक- 7, 8, 12, 13, 35 व 64 का निरीक्षण किया। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की संख्या को देखते हुए नवीन मतदान केन्द्र स्थानांतरित किए हैं। इन मतदान केन्द्रों में सेंट्रल अकादमी आदित्यपुरम, लवकुश विद्यालय कुंजविहार, रानी अवंतिकाबाई पब्लिक स्कूल, दीनदयालनगर क्षेत्रीय कार्यालय नगर निगम एवं खुला संतर मुरार शामिल है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 17 के मतदान केन्द्र क्रमांक- 272, 273, 274 व 275 को शासकीय प्राथमिक विद्यालय 14वी बटालियन से स्थानांतरित करते हुए सेंट विसेंट पब्लिक हायर सेकेण्ड्री स्कूल अवाडपुरा, कन्या प्राथमिक विद्यालय तेली की बजरिया, शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय सांई कॉलोनी गुढ़ीगुढ़ा का नाका में स्थानांतरित किया गया है। श्री गुप्ता ने इस दौरान बीएलओ द्वारा किए जा रहे डोर-टू-डोर निर्वाचन कार्य का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी बीएलओ को दो दिन में डोर-टू-डोर सर्वे कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।