ग्वालियर में इन क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती

ग्वालियर में इन क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती
X

ग्वालियर, न.सं.। विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा कराए जा रहे संधारण कार्य के चलते आठ नवम्बर रविवार को सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक गेंड़े वाली सड़क, पुराना एवं नया शांति नगर, जौहरी कॉलोनी, बावन पायगा, नई सड़क, शेख की बगिया, कुशवाह मोहल्ला, कुम्हारों का मोहल्ला, बालाजी रेजीडेंसी, फालका बाजार, राम मंदिर, गश्त का ताजिया, दानाओली, मोचीओली, कैलाश टॉकीज, ऊदाजी की पायगा, शेजवलकर की गली, चित्रगुप्तगंज, शक्कर कॉलोनी, साठे की गोठ, कैंथ वाली गली, सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक मानिक विलास, झांसी रोड, गांधी रोड के बंगले, स्टेशन बजरिया, रेस्ट हाउस नम्बर-1, एनसीसी कॉलेज, साइड नम्बर-1, मनोहर इंकलेव, देवाशीष इंकलेव, गोकुल अपार्टमेंट, महाराणा प्रताप नगर, साइड नम्बर-1 पार्क, वीरेन्द्र बिला, ग्रीन गार्डन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कैलाश विहार, तुलसी विहार, विध्यांचल कॉम्प्लेक्स, अलकनंदा टॉवर, आयकर विभाग, सिटी सेंटर, इण्डस्ट्रीयल बी सेक्टर l

सुबह दस से मध्यान्ह दो बजे तक हुरावली गांव, ए व बी ब्लॉक, हारखेड़ा रोड, फूटी कॉलोनी, जारगा रोड, टोल टैक्स, भैरो कॉलोनी, अचलेश्वर कॉलोनी, एवेन्यू, मोहनपुर गांव, सी व डी ब्लॉक, टीपीटी कॉलोनी, अपना घर कॉलोनी, शताब्दीपुरम, सुबह नौ से मध्यान्ह दो बजे तक महाडिक की गोठ, निम्बालकर की गोठ नम्बर-1 व 2, बालाबाई का बाजार, जनक अस्पताल, सांई कॉलोनी, शीतला माता रोड, इन्द्रलोक गार्डन, जैन मंदिर, रेडियंट स्कूल, धौकलपुरा, पंचमुखी नगर, न्यू शारदा विहार, तिरुपति नगर, बाबा वाली पहाड़ी, तिली फैक्ट्री, जेपी फुटवियर, गिरवाई गांव, लोधी धर्मकांटा, हार कोटा सीर, शीतल तिली फैक्ट्री, वीरपुर, महेशपुरा, नगरे की पहाड़ी, सावरिया धाम, जैन कॉलोनी, चांदवाड़ी, बारह बीघा, प्रीतमपुर कॉलोनी, नीबू की बगिया, न्यू शीतला कॉलोनी, आनंद नगर, गड्ढे वाला मोहल्ला, गिरजा बाग, सैनिक कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, बिरगइयों का पुरा, शिव शक्ति नगर, माधौगंज, कबूतर हाट, जम्बूर खाना, कदम साबह का बाड़ा, मामा का बाजार, सिंधु आदर्श कॉलोनी, छह नम्बर गली, कारवारी मोहल्ला, संत कुंअर कॉलोनी, वाटिका बियरवार, नयापुरा, सिंधी कॉलोनी, मुर्गी फार्म, दुर्गा कॉलोनी, गौमती की फड़ी, मेवाती नगर, सखी विहार कॉलोनी, 13वीं बटालियन, शीतला कॉलोनी, हैदरगंज, श्रीकृष्ण नगर आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

Tags

Next Story